दूसरी बार पिता बनेंगे हरभजन सिंह, वाइफ गीता बसरा ने सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. अभिनेत्री गीता बसरा और भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने रविवार को बताया कि वे अपने घर में दूसरी संतान के आने की तैयारी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हरभजन सिंह दूसरी बार बनेंगे पिता

भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. अभिनेत्री गीता बसरा और भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने रविवार को बताया कि वे अपने घर में दूसरी संतान के आने की तैयारी कर रहे हैं. बसरा (37) ने इंस्टाग्राम पर सिंह और अपनी चार वर्षीय बेटी हिनाया हीर प्लाहा के साथ तस्वीरें साझी की. तस्वीर में हिनाया एक टी-शर्ट थामे दिख रही हैं, जिसपर लिखा है, ''जल्द ही बड़ी बहन बनने वाली हूं''बसरा ने तस्वीर के साथ लिखा है, ''जल्द ही. जुलाई 2021''. जैसे ही यब खबर सोशल मीडिया पर आई फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं.

Ind vs Eng: अहमदाबाद में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच की पिच को लेकर ICC ने सुनाया बड़ा फैसला

Advertisement

साल 2015 में गीता बसरा और भज्जी की शादी हुई थी. करीब सालभर में दोनों को एक बच्ची हुई थी. बता दें कि इस साल आईपीएल में भज्जी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की ओर से खेलते दिखेंगे. हऱभजन सिंह को सीेसके ने ऑक्शन से पहले ही रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है. आईपीएल 2021 के पहले मैच में मुंबई और आरसीबी की टीम आमने-सामने होगी

Advertisement

राशिद खान ने गजब कर डाला, 21वीं सदी में एक टेस्ट मैच में ऐसा कमाल का रिकॉर्ड बनाने वाले पहले गेंदबाज बने

Advertisement

भज्जी ने अबतक आईपीएल में 160 मैच खेले हैं और 150 विकेट लेने में सफल रहे हैं. हऱभजन आईपीएल में सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं. अपने टेस्ट करियर में भज्जी ने 417 विकेट, 269 वनडे विकेट और 25 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने में सफल रहे हैं.

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

Featured Video Of The Day
Uttarakhand में सोमवार से लागू हो जाएगा UCC, Tahawwur Rana को भारत लाने की तैयारी | Top 3 News