Yuvraj Singh की Photo पर एक्ट्रेस का आया कमेंट, बोलीं- किठे शॉक लगा सरदार..'

Happy Birthday Yuvraj Singh: भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. युवी ने अपने करियर में कई ऐसे मुकाम हासिल किए हैं जिसने उनके करियर को महान बनाया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
युवराज सिंह मना रहे हैं अपना 40वां बर्थडे

Happy Birthday Yuvraj Singh: भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. युवी ने अपने करियर में कई ऐसे मुकाम हासिल किए हैं जिसने उनके करियर को महान बनाया है. भले ही करियर के आखिरी समय में उन्हें वो सम्मान नहीं मिल पाया जिसके लिए वो हकदार थे, लेकिन युवी के द्वारा खेली गई कई पारियां आज भी क्रिकेट फैन्स के जेहन में कैद है. युवी के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. तो वहीं खुद युवराज ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल हो गया है. युवी ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'रुको अभी मेरा जन्मदिन नहीं है !!मैं बस मजे ले रहा हूँ.' युवी ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनके बाल हवा में उड़ रहे हैं. ऐसे में दोस्त हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कमेंट किया और लिखा, पाजी स्टाइल ऐ...'  

BBL 2021: 73 गेंदों पर 114 रन जड़ इस बल्लेबाज ने मचाई धूम, धुआंधार 6 छक्के उड़ाकर लूटी महफिल- Video

युवराज की इस तस्वीर पर एक और कमेंट है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है. दरअसल एक्ट्रेस आँचल कुमार (Indian model and Actress  Aanchal Kumar) ने इस परकमेंट करते हुए लिखा है, 'किठे शॉक लगा सरदार.' फैन्स भी युवराज की तस्वीर पर जमकर मजे ले रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तानी गेंदबाज करता है अजीबोगरीब तरीके से गेंदबाजी, बल्लेबाजों की हो जाती है ऐसी हालत, देखें Video

बता दें कि युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ था. युवी ने भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला था. वहीं, 2000 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेलकर अपने करियर का आगाज किया था. आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 में युवी ने एक ओवर में लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के जमाकर पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को हिला कर रख दिया था. जब भारतीय टीम 2011 में 28 साल के बाद फिर से विश्व विजेता बनीथी तो युवी उस वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजे गए थे. 2011 वर्ल्ड कप के बाद युवी को कैंसर को हो गया, जिसके कारण उनका करियर अधर में लटक गया. लेकिन युवी ने हिम्मत नहीं हारी और कैंसर को दी मात देकर फिर से टीम इंडिया में शामिल हुए थे. 

Advertisement

शेन वार्न ने चुने मौजूदा समय के टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाज, भारत का यह दिग्गज भी लिस्ट में

Advertisement

टी-20 इंटरनेशनल में युवराज सिंह ने केवल 12 गेंद पर अर्धशतक जमाया है जो आजकर एक विश्व रिकॉर्ड है. अपने करियर में 304 वनडे मैचों में युवराज ने 14 शतक और 52 अर्धशतकों के साथ   8701 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 111 विकेट भी लेने का कमाल किया है. टी-20 इंटरनेशनल में युवी के नाम 58 मैच दर्ज है और इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतकों के साथ 1177 रन बनाने में सफल रहे हैं. टी-20 इंटरनेशनल में युवी ने 28 विकेट भी चटकाए हैं. युवी ने अपने करियर में 40 टेस्ट मैच भी खेले.

विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?.

Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.
Topics mentioned in this article