- 47 साल के हुए वीवीएस लक्ष्मण
- पूर्व राष्ट्रपति डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भतीजे हैं लक्ष्मण
- मेडिकल में हासिल की है उच्च शिक्षा
क्रिकेट जगत में वेरी-वेरी स्पेशल और मिस्टर स्पेशल नाम से मशहूर भारतीय पूर्व क्रिकेटर वेंगिपूरपु वेंकटसाईं लक्ष्मण (Vangipurapu Venkata Sai Laxman) सोमवार यानी आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. लक्ष्मण का जन्म आज ही के दिन एक नवंबर साल 1974 में तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) स्थित एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम सत्यभामा और मां का नाम शांताराम है. लक्ष्मण के माता-पिता पेशे से डॉक्टर हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि लक्ष्मण देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) के भतीजे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपनी शुरूआती शिक्षा हैदराबाद स्थित लिटिल फ्लावर हाई स्कूल से प्राप्त की. इसके पश्चात् उन्होंने मेडिकल में उच्च शिक्षा हासिल की, लेकिन चिकित्सा में व्यवसाय में मन नहीं लगने और खेल के प्रति ज्यादा रुझान होने की वजह से उन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना शुरू किया.
लक्ष्मण को देश के लिए सर्वप्रथम 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद में टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने देश के लिए रेड बॉल क्रिकेट में 134 मैच खेलते हुए 225 पारियों में 46.0 की एवरेज से 8781 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 17 शतक और 56 अर्धशतक दर्ज है. क्रिकेट के इस प्रारूप में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 281 रन है, जो उन्होंने ईडन गार्डंस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी. लक्ष्मण ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला.
T20 World Cup: ..तो इस वजह से भारत को मिल रही है हार, जसप्रीत बुमराह ने किया खुलासा
इसके अलावा उन्होंने देश के लिए अपना पहला वनडे मुकाबला साल 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ कटक में खेला. वाइट बॉल क्रिकेट में उन्होंने देश के लिए 86 मैच खेलते हुए 83 पारियों में 30.8 की एवरेज से 2338 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम छह शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है. इस प्रारूप में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 131 रन है. लक्ष्मण ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन में खेला था.
वीवीएस लक्ष्मण को क्रिकेट के मैदान में उम्दा प्रदर्शन के लिए पद्मश्री पुरस्कार एवं भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. मौजूदा समय में वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा वह इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में कमेंट्री करते हुए भी नजर आते हैं.
T20 वर्ल्ड कप में भारत को अफगानिस्तान से भी रहना होगा सावधान
.