Happy Birthday Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारत रत्न सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को आर्थिक राजधानी मुंबई में हुआ था. अपने 24 वर्ष के स्वर्णिम क्रिकेट करियर में सचिन ने कुल 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 100 शतक और 164 अर्धशतक भी निकले. वैसे तो सचिन ने पाकिस्तान के विरुद्ध खूब रन बरसाए हैं, लेकिन आपको जानकर होगी कि क्रिकेट के मैदान में पहली बार सचिन ने कदम टीम इंडिया की तरफ से नहीं बल्कि पाकिस्तान की तरफ से रखा था.
कुछ इस तरह पाकिस्तान की तरफ से मैदान में उतरे सचिन
यह तो सब जानते हैं कि सचिन ने साल 1989 के नवंबर महीने में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू मुकाबला खेला था. वह उस वक्त उनकी उम्र महज 16 साल की थी, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अपने इंडिया डेब्यू से पहले वह पाकिस्तान की तरफ से मैदान पर उतर चुके थे.
दरअसल 20 जनवरी 1987 को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सचिन ने बतौर फील्डर अपना पहला मैच पाकिस्तान की ओर से खेला था. यह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था. हालांकि, ये कोई इंटरनेशनल मैच नहीं बल्कि क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की स्वर्ण जयन्ती के मौके पर आयोजित किया गया था. सचिन ने इस मैच में पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद के स्थान पर फील्डिंग की थी.
कपिल देव का छोड़ दिया था कैच
अपनी आत्मकथा 'प्लेइंग इट माय वे' में सचिन बताते हैं कि पाकिस्तान की ओर से फील्डिंग करते हुए इस मैच में सचिन ने वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव का कैच छोड़ दिया था. जब उन्होंने यह कैच टपकाया. उसे दौरान वह लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे.
सचिन तेंदुलकर स्वयं में ही क्रिकेट की वह किताब हैं जिसे पढ़कर भारत और दुनिया में कितनी ही युवा आंखें क्रिकेट खेलने का सपना देखती हैं. सचिन एक मिसाल हैं. सचिन कमाल हैं. उनके विषय में बस इतना ही कहा जा सकता है कि वह सचिन तेंदुलकर हैं.
यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर को ISIS Kashmir की तरफ से जान से मारने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस