Rohit Sharma Birthday: रोहित शर्मा की जर्सी नंबर '45' के पीछे का क्या है राज? जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Happy Birthday Rohit Sharma: रोहित शर्मा को मैदान में अक्सर '45' नंबर की जर्सी में हम देखते हैं. मगर उन्हें ये जर्सी नंबर मिली कैसे? इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma

Happy Birthday Rohit Sharma: 'हिटमैन' के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर और बतौर कप्तान भारत को दो आईसीसी टूर्नामेंट जिता चुके रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. रोहित अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. कभी भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शामिल हुए रोहित ने ओपनिंग में मिले मौकों को जिस तरह भुनाया है, वह दुर्लभ है. आज रोहित देश के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं. उनके फैंस के बीच '45' नंबर की जर्सी का खूब क्रेज है. रोहित ने क्रिकेट जगत में 45 नंबर को एक नई पहचान दी है. भारतीय कप्तान टीम इंडिया में डेब्यू करने के बाद से ही '45' नंबर की जर्सी में ही नजर आए हैं. 

आइए जानते हैं कि हिटमैन की जर्सी नंबर '45' के पीछे का क्या राज है?

दरअसल, रोहित की मां अंक ज्योतिष में विश्वास करती हैं जिसमें ‘9' नंबर लकी माना जाता है और उन्होंने ही रोहित को जर्सी नंबर 9 पहनने का सुझाव दिया था. लेकिन वे एक अंक का नंबर नहीं चाहते थे. 2006 के अंडर-19 विश्व कप में जब रोहित का चयन हुआ तो उन्हें उनके जर्सी नंबर के लिए कुछ विकल्प दिए गए. उस वक्त उनकी मां ने उनके लिए 45 नंबर चुना था. 4 और 5 का योग 9 होता है. रोहित ने खुशी-खुशी यह नंबर स्वीकार कर लिया. तब से रोहित 45 नंबर की जर्सी में ही खेलते हैं. 

रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक बार कहा था, 'वैसे, मैं अंक ज्योतिष में विश्वास नहीं करता, लेकिन एक क्रिकेटर बनने के शुरुआती संघर्ष किसी को भी विश्वास दिला सकते हैं. आपको विश्वास करना होगा, आपको कोशिश करते रहना होगा और हर रोज कड़ी मेहनत करनी होगी. किसी दिन एक ऐसी जर्सी पर नाम होना चाहिए जिसे हर कोई पहनना चाहे.'

Advertisement

वाकई रोहित ने अपनी प्रतिभा और अपने परिश्रम से आज वो मुकाम हासिल कर लिया है कि आज हर क्रिकेट प्रेमी उनके नाम और उनके नंबर की जर्सी को बड़ी चाव से पहनता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा का जन्मदिन इस बार क्यों है खास, धोनी ने नहीं तो किसने बनाया उन्हें ओपनर?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: हमले के पीछे पाकिस्तानी सेना का कमांडर Hashim Musa | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article