Happy Birthday Harmanpreet Kaur: 33वें जन्मदिन पर हरमनप्रीत कौर को अंजुम चोपड़ा ने दिया बेहद प्यारा गिफ्ट, आप भी देखें

देश की पूर्व महिला कप्तान अंजुम चोपड़ा ने राह चलते हुए हरमनप्रीत कौर को जन्मदिन की बधाई देते हुए बेहद प्यारा गिफ्ट दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारतीय महिला बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर
नई दिल्ली:

भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (India Women's National Cricket Team) की अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. कौर का जन्म आज ही के दिन यानी आठ मार्च साल 1989 में पंजाब के मोगा शहर में हुआ था. कौर के 33वें जन्मदिन पर देश दुनिया के खिलाड़ियों समेत उनके चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में देश की पूर्व महिला क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने भी उन्हें बधाई दी है. 

दरअसल आईसीसी ने हरमनप्रीत कौर का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह नेट प्रैक्टिस के बाद लौटती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान अंजुम चोपड़ा ने उन्हें राह चलते हुए जन्मदिन की बधाई दी. चोपड़ा ने सर्वप्रथम कौर से पूछा उनका केक कहा है? अंजुम चोपड़ा के इस सवाल पर हरमनप्रीत कौर ने भी तुरंत सवाल करते हुए कहा, 'पहले मेरा गिफ्ट बताइये कहां है?'

SA vs BAN: अफ्रीकी दौरे पर शाकिब अल हसन ने जाने से किया इनकार, BCB ने उठाए सवाल

इस दौरान अंजुम चोपड़ा ने भारतीय महिला खिलाड़ी के 33वें जन्मदिन पर एक छोटी सी चॉकलेट भेंट की. चोपड़ा द्वारा मिली इस भेंट पर कौर काफी गदगद नजर आईं. उन्होंने कहा मैं बेहद भाग्यशाली हूं कि मुझे द अंजुम चोपड़ा से यह गिफ्ट मिला है.

बता दें भारतीय महिला टीम का आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में अगला मुलाबला 10 मार्च को मेजबान टीम न्यूजीलैंड महिला टीम के साथ है. टीम इसके दो दिन बाद यानी 12 मार्च को वेस्टइंडीज महिला टीम के साथ दो-दो हाथ करेगी. 

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

. ​

Featured Video Of The Day
Drug Trafficking के लिए Dark Net और Drone का इस्तेमाल चुनौती: Amit Shah | NDTV India
Topics mentioned in this article