क्रिकेट के तीनों प्रारूप में चला है अगरकर का जादू, जन्मदिन विशेष पर पढ़ें उनसे सबंधित कुछ रोचक बातें

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एवं मौजूदा समय में क्रिकेट विशेषज्ञ एवं कमेंटेटर अजीत अगरकर आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
हैप्पी बर्थडे अजीत आगरकर
मुंबई:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एवं मौजूदा समय में क्रिकेट विशेषज्ञ एवं कमेंटेटर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. अगरकर का जन्म आज ही के दिन यानी चार दिसंबर साल 1977 में आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में हुआ था. भारतीय ऑलराउंडर के पिता का नाम बालचंद अगरकर एवं माता का नाम मीना अगरकर है. अजीत ने नौ फरवरी साल 2002 में फातिमा घाडली से शादी रचाई. इन दोनों ब्यूटीफुल कपल्स का एक बेटा भी है, जिसका नाम राज है. अजीत अगरकर ने मुंबई के माटुंगा स्थित रुरल कॉलेज से अपनी शिक्षा दीक्षा पूरी की. वह मौजूदा समय में महाराष्ट्र स्थित दक्षिण मुंबई के वरली सीफेस पर नारायण पुजारी नगर में रहते हैं. 

बात करें अजीत अगरकर के क्रिकेट करियर के बारे में तो वह राइट आर्म फास्ट बॉलर थे. वहीं राईट हैंड से ही बल्लेबाजी भी करते थे. अगरकर ने देश के लिए सर्वप्रथम एक अप्रैल साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला खेला. इस मुकाबले में उन्होंने पांच ओवर की गेंदबाजी करते हुए 31 रन खर्च कर एक सफलता प्राप्त की थी. इस मुकाबले में उन्होंने जिस बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट थे. 

जय शाह की स्पिन गेंदबाजी के सामने सौरव गांगुली के बल्ले से धमाल देखिए, जानिए क्या रहा मैच का नतीजा

Advertisement

इसके पश्चात् उन्होंने देश के लिए सात अक्टूबर 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला. इस मुकाबले की दोनों पारियों में वह क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे. उन्होंने हरारे टेस्ट की पहली पारी में गेविन रेनी और दूसरी पारी में हीथ स्ट्रीक को अपना शिकार बनाया था. वहीं बात करें इस मुकाबले में उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो वह इस मुकाबले की दोनों पारियों में क्रमशः चार एवं पांच रन बनाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने देश के लिए अपना पहला T20I मुकाबला एक दिसंबर साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में खेला. उन्होंने इस रोमांचक मुकाबले में 2.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 10 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए. आगरकर ने जिन दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई उसमें हर्शल गिब्स और एबी डिविलियर्स का नाम शामिल रहा.

Advertisement

अपने सपने के बारे में बात करते हुए बोले एजाज पटेल- अभी तो काम आधा ही हुआ है

बता दें अगरकर ने भारतीय टीम के लिए 26 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 46 पारियों में 47.3 की एवरेज से 58 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 41 रन खर्च कर छह विकेट रहा. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने भारतीय टीम के लिए 191 वनडे मैच खेलते हुए 188 पारियों में 27.9 की एवरेज से 288 विकेट चटकाए. वनडे प्रारूप में उनके नाम 10 बार चार एवं दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. इन दोनों प्रारूपों के अलावा उन्होंने देश के लिए चार T20I मुकाबले भी खेले. इस दौरान उन्होंने तीन पारियों में 28.3 की एवरेज से तीन सफलता प्राप्त की. 

Advertisement

वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उनके नाम टेस्ट क्रिकेट की 39 पारियों में 16.8 की एवरेज से 571 रन दर्ज है. आगरकर के बल्ले से इस दौरान एक सैकड़ा भी निकला है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए वनडे क्रिकेट की 113 पारियों में 14.6 की एवरेज से 1269 और T20I क्रिकेट के दो पारियों में 7.5 की एवरेज से 15 रन बनाए हैं.

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Mumbai News: क्यों दूर भाग रही हैं मछलियां? | NDTV India
Topics mentioned in this article