Gus Atkinson: एटकिंसन का ऐतिहासिक कारनामा, इंग्लैंड दिग्गज इयान बॉथम के 46 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

Gus Atkinson Equals Ian Botham Record: इंग्लैंड ने श्रीलंका पर 190 रन की जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gus Atkinson Record

Gus Atkinson Equals Ian Botham Record: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एक अनोखा कारनामा करते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक ही सीजन में दो टेस्ट मैचों में तीन बार पांच विकेट लेने का अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इससे पहले ऐसा कारनामा सिर्फ इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम ने 1978 में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ किया था. एटकिंसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बेहतरीन मैच जीतने वाला शतक और पांच विकेट लेकर लॉर्ड्स पर एक दुर्लभ दोहरा शतक बनाया. इससे इंग्लैंड को श्रीलंका पर 190 रन की जीत हासिल करने और तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीतने में भी मदद मिली.

एटकिंसन का शानदार प्रदर्शन

एटकिंसन ने अपनी तेज और उछालदार गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. उन्होंने अपनी इस शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को महत्वपूर्ण जीत दिलाई. लॉर्ड्स के पिच पर उनकी धारदार गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज उनके सामने टिक नहीं पाए.

इयान बॉथम का रिकॉर्ड

इयान बॉथम ने 1978 में एक सीजन में दो टेस्ट मैचों में तीन बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. बॉथम उस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक थे और उन्होंने अपनी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से इंग्लैंड को कई यादगार जीत दिलाई थी. बॉथम के क्लब में शामिल हुए एटकिंसन से यह उम्मीद की जा सकती है कि वो आने वाले समय में भी इसी तरह का शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Crime News: बिहार के पटना में पिता ने 6 साल के बेटे की पीट-पीट कर हत्या की
Topics mentioned in this article