IND vs ENG Test Series: 12 मैच 55 विकेट, इंग्लैंड को लगा जोर का झटका, इंडिया की हुई बल्ले-बल्ले

Gus Atkinson Injured: गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. समय रहते वह फिट नहीं हो पाते हैं तो भारत के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गस एटकिंसन चोटिल हुए

Gus Atkinson Injured: भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है. जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. आगामी सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. अनुभवी तेज गेंदबाज मार्क वुड के बाद होनहार तेज गेंदबाज गस एटकिंसन भी चोटिल हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरू हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है. 

गस एटकिंसन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज से जरुर बाहर हो गए हैं, लेकिन टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ खेले जाने वाले आगामी सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. खुदा न खास्ता वह ठीक नहीं होते हैं तो इंग्लैंड के लिए काफी बड़ा झटका होगा. 

एटकिंसन ने इंग्लिश टीम की तरफ से रेड बॉल क्रिकेट में डेब्यू करते हुए लगातार सराहनीय प्रदर्शन किया है. खबर लिखे जाने तक उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुल 12 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उन्हें 23 पारियों में 22.30 की औसत से 55 सफलता हाथ लगी है. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने एक बार 10, तीन बार पांच और दो बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है. 

गेंदबाजी ही नहीं एटकिंसन ने रेड बॉल क्रिकेट में इंग्लिश टीम की तरफ से निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए भी लोगों को काफी प्रभावित किया है. खबर लिखे जाने तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की कुल 16 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस बीच उनके बल्ले से 23.46 की औसत से 352 रन निकले हैं. एटकिंसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शतक दर्ज है. 

एटकिंसन की चोट पर ईसीबी ने क्या कहा? 

गस एटकिंसन की चोट पर ईसीबी ने भी अपना विचार साझा किया है. बोर्ड को विश्वास है कि वह जल्द ही फिट हो जाएंगे. ईसीबी ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा है, 'अब वह इंग्लैंड की मेडिकल टीम की देखरेख में पुनर्वास की अवधि से गुजरेंगे.'

यह भी पढ़ें- Virat Kohli: पूरी दुनिया में जो कोई नहीं कर पाया, वो विराट कोहली ने कर दिखाया, ऐतिहासिक रिकॉर्ड से क्रिकेट जगत दहला
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Police ने Bengali Basti में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ चलाया अभियान, क्या बोले लोग?
Topics mentioned in this article