IPL 2025 Qualifier-1 and Eliminator Scenerio: चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाएंगे. पंजाब किंग्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर यह सुनिश्चित किया कि टॉप-2 में फिनिश करेगी. इसका मुकाबले के परिणाम का मतलब है कि पंजाब किंग्स 29 मई को क्वालीफायर-1 खेलेगी, जबकि मुंबई इंडियंस 30 मई को एलिमिनेटर खेलेगी. वहीं क्वालीफायर-1 में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी, इसको लेकर तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है.
गुजरात और बेंगलुरु रेस में
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले की विजेता टीम कौन सी होगी उससे तय होगा कि पंजाब और मुंबई नॉकआउट में किस टीम का सामना करेंगी.
अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ को हरा दिया तो वह टॉप-2 में फिनिश करेगी और उसके और पंजाब के बीच क्वालीफायर-1 खेला जाएगा. जबकि गुजरात और मुंबई के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा.
अगर लखनऊ ने बेंगलुरु को हरा दिया तो गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच क्वालीफायर-1 खेला जाएगा. जबकि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर होगा.
बारिश से हुआ रद्द तो ऐसा है समीकरण
अगर लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो बेंगलुरु पहले क्वालीफायर में खेलेगी, जबकि गुजराक एलिमिनेट खेलेगी. बेंगलुरु का नेट रन रेट +0.255 का है और उसके 17 अंक हैं. जबकि गुजरात के 18 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.254 का है. बारिश के कारण मैच रद्द होने की सूरत में बेंगलुरु को 1 अंक मिलेगा और उसके 18 अंक हो जाएंगे और बेहतर नेट रन रेट के चलते बेंगलुरु क्वालीफायर-1 में पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें: 14 हजार से अधिक रन, 37 शतक...घरेलू क्रिकेट के इस सितारे ने किया संन्यास का ऐलान, नहीं मिला टीम इंडिया के लिए मौका
यह भी पढ़ें: PBKS vs MI: रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में हासिल किया खास मुकाम, ऐसा करने वाले केवल तीसरे भारतीय