पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर मिलर ने शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका| 10 के बाद 62/3 गुजरात|

9.5 ओवर (1 रन) लेग स्पिन डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑन साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

9.4 ओवर (2 रन) इस गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर कट किया और गैप से दो रन हासिल कर लिए|

ओह!! चाहर अचानक से गेंदबाजी छोड़कर मैदान से बाहर गए हैं| उनके दाहिने हाथ की छोटी ऊँगली पर थ्रो लगा था जहाँ से खून आ रहा| लियाम उनका ओवर पूरा करेंगे|

9.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

9.2 ओवर (2 रन) बढ़िया रनिंग मिलर द्वारा| एक को दो में तब्दील कर लिया| पैड्स की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और डाईव लगाकर उसे पूरा कर लिया|

9.1 ओवर (0 रन) बाहर टर्न हुई गेंद को हलके हाथों से ऑफ़ साइड पर खेला| गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|

टाइम आउट का समय!! ढाई मिनट का ब्रेक जहाँ से दोनों टीम रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी...

8.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में खेला| एक रन हासिल किया| 56/3 गुजरात|

8.5 ओवर (1 रन) आगे की गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ ड्राइव करते हुए सिंगल हासिल किया|

8.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से शरीर की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग थी लेकिन फील्डर चुस्त| एक ही रन मिल पाया|

8.3 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|  कोई रन नहीं|

8.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

8.1 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग मिड विकेट बाउंड्री पर रबाडा द्वारा और एक चौका बचाया| पैड्स की गेंद को फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक सस्ते ओवर की समाप्ति हुई| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा| 8 के बाद 50/3 गुजरात|

7.5 ओवर (2 रन) दुग्गी आ जाएगी| हलके हाथों से बॉल को वाइड लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला|एक छोटा सा गैप था वहां पर जिसकी वजह से दो रन मिल गए|

7.4 ओवर (0 रन) इस बार हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

7.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली| बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

7.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

7.1 ओवर (0 रन) कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ इस गेंद को खेला और तेज़ी से भागकर रन चुरा लिया| 46/3 गुजरात|

6.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर मिलर ने फाइन लेग की ओर पुश किया| एक रन हासिल हो गया|

6.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

6.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बॉल पैड्स को लगकर ऑफ साइड की ओर गई| रन का मौका नहीं मिल सका|

किलर मिलर अगले बल्लेबाज़...

6.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट जितेश शर्मा बोल्ड ऋषि धवन| महज़ 1 रन बनाकर हार्दिक लौट गए पवेलियन| ऋषि के नाम एक बड़ी सफलता| एक बढ़िया आउटस्विंगर गेंद पर गच्छा खा बैठे बल्लेबाज़| मिडिल स्टम्प्स से पड़कर बाहर निकल रही थी बॉल| दूर से ही खड़े-खड़े ड्राइव लगाने चले गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के दस्तानों में गई बॉल जहाँ से एक आसान सा कैच लपक लिया गया| इस विकेट से गुजरात थोड़ा सा बैकफुट पर गई होगी|  44/3 गुजरात|

6.1 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को ड्राइव कर दिया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

6.1 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प लाइन के काफी बाहर रखी गई गेंद| अम्पायर द्वारा वाइड करार दिया गया|

5.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ पॉवर प्ले की हुई समाप्ति| हलके हाथ से बल्लेबाज़ ने इस गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला और गैप से रन भाग लिया| 42/2 गुजरात|

5.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| एक रन का मौका बन गया|

5.4 ओवर (0 रन) बेहतरीन फील्डिंग कवर फील्डर द्वारा| अपने दाएं ओर डाईव लगाकर बॉल को रोका| कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

5.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल यहाँ पर आती हुई| शॉट तो लगाया लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|

5.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

5.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

5.1 ओवर (1 रन) शॉटपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Shankaracharya Mauni Amavasya Controversy:दो आचार्य जब आए आमने-सामने! Mic On Hai