गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! बाई के रूप में मिला एक रन!! गुजरात का रिव्यु हुआ असफ़ल!!! गुड लेंथ पर डाली गई गुगली गेंद पर डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| गेंद टर्न हुई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि बॉल मिडिल स्टंप्स के ऊपर से जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| बाई के रूप में एक रन भी मिल गया| पंजाब की जीत के लिए 30 गेंद पर 27 रन चाहिए|

14.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| गेंद पैड्स को लगकर कीपर के हाथ में गई| कीपर ने कैच की अपील किया| अम्पायर ने नकारा|

14.4 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए धवन ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला| एक रन ही मिल सका|

14.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को लियाम ने खेला, एक रन आ गया|

14.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला| एक रन मिल गया|

14.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर गेंद को खेला और रन बटोर लिया| 113/2 पंजाब|

13.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! इस बार जड़ में डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|

13.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ पंच किया लेकिन फील्डर हार्दिक से आगे गिर गई बॉल| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

13.3 ओवर (0 रन) इस बार धीमी गति से आगे डाली गई गेंद जिसे धवन ने डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

13.3 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने अपर कट करने का प्रयास किया| बल्ले को बीट करती हुई गेंद कीपर के काफी ऊपर से निकल गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|

13.3 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

13.2 ओवर (2 रन) बहतरीन फील्डिंग पॉइंट बाउंड्री पर साई द्वारा| एक बार फिर से फुल लेंथ डाईव लगाकर टीम के लिए चौका बचाया| अम्पायर ने इसे चेक भी किया और अंत में दो रन दिया| ऑफ़ स्टम्प की गेंद पर गब्बर द्वारा शानदार पंच शॉट खेला गया था|

13.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ गेंद को पॉइंट की तरफ खेला लेकिन गैप नहीं मिल सका| कोई रन नहीं|

12.6 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद जिसे ऑफ़ साइड पर ड्राइव कर दिया| गैप में गई बॉल जहाँ से एक रन का मौका बन गया| 42 गेंदों पर 40 रनों की दरकार|

12.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को गैप में खेला जहाँ से एक आसान सा सिंगल आ गया|

12.4 ओवर (1 रन) इस बार लेग साइड पर बॉल को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

12.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|

12.1 ओवर (4 रन) चौका!!! आगे डाली गई गुगली गेंद पर धवन ने ड्राइव करने का प्रयास किया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के दाँए ओर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|

लियाम लिविंगस्टन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.6 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडब्ल्यू!! डेड प्लम्ब!! 87 रनों की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| लॉकी फर्ग्यूसन ने टीम को दिलाया एक अहम ब्रेक थ्रू| विकेट लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद जिसपर बल्लेबाज़ ने क्रॉस शॉट लगाया| गेंद धीमी गति से बल्लेबाज़ की ओर आई जिसकी वजह से बल्ला पहले चल गया और फिर बॉल जाकर पैड्स को लग गई| एलबीडबल्यू की अपील हुई और अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| बल्लेबाज़ को पता था कि आउट थे इस वजह से पीछे मुड़कर भी नहीं देखा और पवेलियन लौट गए| 97/2 पंजाब, लक्ष्य से 47 रन दूर|

11.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! बेहतरीन फ्लिक शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की दिशा में फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधा स्टैंड्स में और मिला सिक्स|

11.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में रन आया| पैड्स से लगकर गैप में गई बॉल जहाँ से रन मिल गया|

11.3 ओवर (4 रन) चौका! इसी के साथ गब्बर का 47वां अर्धशतक पूरा हुआ| वाह जी वाह!! गब्बर इज इन द फॉर्म!! क्या कमाल का है ये बल्लेबाज़| पूरी तरह से अपने दम पर टीम को आगे लेकर जाते हुए| ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ ड्राइव किया और गैप से चौका बटोर लिया|

11.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

11.1 ओवर (1 रन) धवन ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच कर दिया जहाँ से सिंगल मिल गया|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

10.5 ओवर (1 रन) बाई के रूप में आया सिंगल!! बाउंसर डाली गई गेंद पर डक किया था| कीपर ने छलांग लगाकर बॉल को रोकना चाहा लेकिन असफल रहे| ग्लव्स से लगकर दूर गई गेंद फाइन लेग की ओर जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

10.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

10.4 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई फुल बॉल को पैर निकालकर पुश किया कवर्स की तरफ जहाँ से सिंगल मिल गया| ओह ये तो नो बॉल हो गई यानी अगली गेंद फ्री हिट होगी| अब स्ट्राइक पर धवन होंगे|

10.3 ओवर (2 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को हीव किया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| नो मेंस लैंड में गिरी गेंद जहाँ से दो रनों का मौका बन गया|

10.2 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की दिशा में कट शॉट खेलते हुए बाहर की गेंद पर सिंगल बटोरा|

10.1 ओवर (0 रन) गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Landslide: पहाड़ों का 'अंत' शुरू? वो सच जो 'न्यू नॉर्मल' बन रहा | Shubhankar Mishra