लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

वहीँ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने आई गुजरात की टीम हार्दिक की कप्तानी में शुरुआत तो शानदार अंदाज़ में किया!! इसी बीच हार्दिक पंड्या ने कुछ 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें मोहम्मद शमी ने 3 अहम सफ़लता टीम को दिलाया| वहीँ वरुण आरोन ने 2 विकेट अपने नाम किया जबकि राशिद खान ने 1 विकेट हासिल किया| अब देखना होगा कि गुजरात की टीम किस सोच के साथ बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आती है और क्या जीत के साथ इस लीग की शुरुआत कर लेती है|

लेकिन उसके बाद बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए दीपक हुडा (55) ने शानदार खेल दिखाया और एक मुश्किल समय पर बल्लेबाज़ी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और आयुष बडोनी के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 87 अहम रन जोड़ा| हालाँकि इसी दौरान हुडा ने अपना विकेट गँवा दिया| जिसके बाद अंत तक खेलकर आयुष बडोनी (54) ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए इंडियन टी20 लीग में अपना पहले मैच खेलते हुए अर्धशतक लगा दिया| जबकि उनका पूरा साथ देते हुए कुणाल पंड्या (21) नाबाद ने भी कुछ शॉट लगाया और अपनी टीम के स्कोर को 158 रनों तक पहुँचाया|

दो नई टीम नया जोश!!! कमाल का मैच चलता हुआ यहाँ पर!! दीपक हुडा और आयुष बडोनी के बीच हुए शानदार 87 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी ने लखनऊ की टीम को मैच में बनाया और अब गुजरात के सामने 159 रनों का लक्ष्य भी खड़ा कर दिया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई लखनऊ की टीम ने अपना पहला विकेट मैच की पहली ही गेंद पर कप्तान राहुल के रूप में गँवा दिया| जिसके बाद 29 रनों के स्कोर पर और तीन टॉप बल्लेबाज़ जल्द ही आउट होकर पवेलियन की तरफ चलते बने| एक समय तो ऐसा लगा की क्या लखनऊ की टीम 120 रनों के अंदर की सिमट जाएंगी|

19.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| गुड लेंथ गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप से एक ही रन हासिल किया| इसी के साथ लखनऊ की पारी 158 रनों पर हुई समाप्त यानी अब गुजरात के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा गया है|

19.5 ओवर (1 रन) पुल मारने गए, टॉप एज लगा, फाइन लेग फील्डर ने उसे रोक दिया, एक ही रन मिला|

19.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट हार्दिक पंड्या बोल्ड वरूण आरोन| 54 रनों की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| शॉट खेलते वक़्त बल्ला हाथ से छूटा इस वजह से टाइमिंग नहीं हो पायी, लेंथ गेंद को सामने मारने के चक्कर में मिस टाइम कर बैठे| हवा में खिली गेंद, हार्दिक ने मिड ऑफ़ पर बॉल के नीचे आकर पकड़ा एक आसान सा कैच| कोई बात नहीं, अब तो बड़ा शॉट लगाना ही था आपको| 156/6 लखनऊ|

19.3 ओवर (1 रन) पुल मारने गए, किनारा लेकर शरीर पर जाकर लगी गेंद, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

19.2 ओवर (4 रन) चौका! लेंथ गेंद वो भी इस समय पर तो आप को बाउंड्री तो पड़ेगी ही| हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, फील्डर से काफी दूर रही गेंद जहाँ से चौका मिल गया|

19.2 ओवर (1 रन) वाइड! कोण से बाहर निकालने की कोशिश में वाइड डाल बैठे गेंदबाज़|

19.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिला| 149/5 लखनऊ, अब महज़ 6 गेंद शेष, कितना स्कोर बनेगा?

18.5 ओवर (6 रन) छक्का! डेब्यू पर अर्धशतक, स्टार इज बोर्न टूडे!! एक मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाज़ी करने आये थे और अपनी टीम को वहां से निकाला| इस बार पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में कड़क पुल किया और पूरे छह रनों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया|

18.4 ओवर (1 रन) छोटी गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया जहाँ से एक ही रन मिला|

18.3 ओवर (1 रन) इस बार भी रन आउट का मौका लेकिन थो यहाँ भी नहीं लगा| मिड ऑफ़ की ओर खेलकर रन भाग खड़े हुए थे बल्लेबाज़|

18.2 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड के बल्लेबाज़ क्रीज़ में सेफ| बल्लेबाज़ बदोनी इस गेंद पर ड्राइव लगाने गये थे, अंदरूनी किनारा लेकर एक टप्पा खाने के बाद कीपर तक गई बॉल| वेद ने बोलर की तरफ थ्रो किया जिन्होंने बेल्स उड़ाई लेकिन तब तक क्रुनाल क्रीज़ में आ चुके थे|

18.1 ओवर (1 रन) यॉर्कर गेंद को सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिला|

17.6 ओवर (4 रन) चौका! क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किये| एक महंगा ओवर यहाँ पर हुआ समाप्त| 139/5 लखनऊ|

17.5 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका शमी के पास लेकिन चूक गए| पैर से विकेट की तरफ गोल करने गए थे लेकिन गेंद विकटों के ऊपर से निकल गई| बल्लेबाजों ने इस बीच सिंगल चुरा लिया| यॉर्कर गेंद को ब्लॉक करते हुए रन भाग खड़े हुए थे बल्लेबाज़| अगर बॉल स्टम्प्स को लगती तो बल्लेबाज़ आउट हो जाते|

17.4 ओवर (4 रन) चौका! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की| इस बार लो फुल टॉस गेंद को सामने की तरफ उठाकर खेला और बाउंड्री बटोर ली|

17.3 ओवर (4 रन) चौका! टॉप एज और गेंद कीपर के ऊपर से निकल गई चार रनों के लिए| गति से चकमा खा गए थे बल्लेबाज़ लेकिन किस्मत का चौका मिला|

17.2 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! फर्ग्युसन से एक और चूक, एक आसान सा कैच टपका दिया| बदोनी को 40 के स्कोर पर मिला जीवनदान| ऊपर डाली गई गेंद को उठाकर कवर्स फील्डर की तरफ खेला था लेकिन फील्डर उसे लपक नहीं पाए| एक बड़ा नुक्सान फील्डिंग टीम को हो सकता है यहाँ पर|

17.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को सामने की तरफ दे मारा, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

16.6 ओवर (4 रन) चौका!! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! नज़ाकत भरा शॉट! इस युवा खिलाड़ी द्वारा!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 124/5 लखनऊ|

16.5 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

16.4 ओवर (1 रन) सिंगल, स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

16.3 ओवर (2 रन) ओह! बाल बाल बचे कवर्स बाउंड्री पर आपिस में टकराने से मिलर और तेवतिया| एक बढ़िया फील्डिंग वहां पर देखने को मिली और टीम के लिए चौका बचाया| स्क्वायर कट शॉट खेला गया था वहां पर|

16.2 ओवर (0 रन) तेज़ गति से डाली गई फुल टॉस गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला, गेंदबाज़ ने उसे रोक दिया|

16.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन की गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला, एक ही रन मिल पायेगा|

15.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कुणाल ने सामने की ओर खेला, रन नहीं हुआ|

कुणाल पंड्या बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

15.5 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! कमाल का रिव्यु फील्डिंग कप्तान द्वारा लिया गया और एक बड़ी विकेट हाथ लग गई| 55 रन बनाकर हूडा बने राशिद का शिकार| फील्डिंग टीम चाहेगी कि अब यहाँ से अपना दबदबा बनाकर रखना है| लेग स्पिन गेंद को ऑन साइड पर स्वीप करने गए, थोड़ा नीचे रही गेंद और सीधा जाकर फ्रंट पैड्स को लग गई| एलबीडबल्यू की अपील हुई जिसे अम्पायर ने नकार दिया| हार्दिक ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लिया जहाँ रिप्ले में देखने पर पता चला कि ये गेंद जाकर विकेट्स को लग रही थी इसलिए थर्ड अम्पायर ने भी उसे आउट करार दिया| 116/5 लखनऊ|

15.4 ओवर (1 रन) गुगली गेंद पर इस बार पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

15.3 ओवर (6 रन) शानदार स्लॉग स्वीप वो भी छह रनों के लिए| वाह जी वाह!! गेंदबाज़ चाहे जो भी हो इस युवा ने अपनी क्लास दिखाई है| कमाल की बल्लेबाज़ी आयुष द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए, खुलकर खेलने का प्रयास और इस शॉर्ट में वो आत्मविश्वास भी झलका|

15.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

15.1 ओवर (0 रन) गुगली गेंद को लेग साइड पर खेलने गए लेकिन पिक नहीं कर पाए| कोई रन नहीं हुआ|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
वक्फ बोर्ड का Muhammad Ghori से क्या है Connection?