गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| 5 के बाद 39/2 गुजरात|

4.5 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन राहुल ने उसे रोक दिया|

4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

4.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! अब लखनऊ के पास एक ही रिव्यु बचा है| बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प के बाहर निकल रही थी इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए|

4.2 ओवर (0 रन) बढ़िया कीपिंग डी कॉक द्वारा| अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर गेंद को रोका और एक चौका बचाया| पैड्स को लगकर कीपर को छोड़ते हुए निकल रही थी ये गेंद जिसे बीच में ही रोका गया|

4.1 ओवर (4 रन) चौका! एक और फ्लिक शॉट टाइमिंग से भरा और बाउंड्री हासिल हुई| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|

3.6 ओवर (4 रन) चौका! अब वेड ने खोला अपना हाथ| कड़ाकेदार!! तेज़ तर्रार शॉट!!! किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई| 35/2 गुजरात|

3.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ पर मिस्फील्ड राहुल द्वारा| एक नहीं था लेकिन अब मिल जाएगा| आगे की गेंद को हार्दिक ने सीधे बल्ले से खेला था वहां पर|

3.4 ओवर (0 रन) इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

3.3 ओवर (4 रन) चौका! निकल गई ये गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| पैड्स की गेंद पर कलाइयों का अच्छा इस्तेमाल, गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा को जाकर किस कर गई| हार्दिक कमाल की टच में दिखते हुए|

3.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

3.1 ओवर (1 रन) कट शॉट!! अंदरूनी किनारा लेकर एक टप्पा खाकर स्लिप फील्डर के ऊपर से निकल गई गेंद थर्ड मैन की तरफ| एक ही रन मिला|

2.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| 3 के बाद 25/2 गुजरात|

2.5 ओवर (4 रन) चौका! ओहोहो हार्दिक ऑन फायर!! शॉर्ट बॉल पर गजब का पुल शॉट लगाया| सभी चौंककर रह गए| गेंद खराब नहीं थी लेकिन शॉट आले दर्जे का था| पटकी हुई गेंद पर झुके और वहीँ से स्क्वायर लेग की दिशा में पुल कर दिया, ऐसा लगा आधे बल्ले से खेला था इस बार|

2.4 ओवर (2 रन) एक और बार पैरों पर डाली गई गेंद जिसे हार्दिक ने मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप से दो रन बटोर लिए|

2.3 ओवर (0 रन) इस बार गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल पाया|

2.2 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हार्दिक ने खोला अपना खाता| शानदार फ्लिक शॉट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

हार्दिक पंड्या बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

2.1 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! दुशमंथा चमीरा ऑन फायर!! पहली पारी जैसा कुछ यहाँ भी देखने को मिल रहा है| एक झन्नाटेदार यॉर्कर से शंकर को चारो खाने चित कर दिया| गेंद की लाइन में आये लेकिन उसे ब्लॉक नहीं कर पाए और लड़खड़ा से गए| गेंद उनक बीट करते हुए सीधा जाकर ऑफ़ स्टम्प को लग गई और बूम| कमाल का क्रिकेट यहाँ पर लखनऊ द्वारा देखने को मिल रहा है| दबाव अब पूरी तरह से बल्लेबाज़ी टीम पर आ गया है| 15/2 गुजरात, लक्ष्य से 144 रन दूर|

1.6 ओवर (4 रन) चौका! ओहोहो!! बढ़िया यॉर्कर थी लेकिन उसे खोदकर निकाल लिया है और स्क्वायर लेग की दिशा से चौका बटोर लिया| कमाल का क्रिकेट देखने को मिल रहा है यहाँ पर| 2 के बाद 15/1 गुजरात|

1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस!!  शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट लगाने गए और बीट हुए वेड|

1.4 ओवर (1 रन) इस बार ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

1.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल| एलबीडबल्यू की एक बड़ी अपील, अम्पायर ने उसे नकार दिया| पैड्स को लगकर ऑन साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया| लेग स्टम्प के बाहर गिरी थी गेंद इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए बल्लेबाज़|

1.2 ओवर (1 रन) आगे की गेंद, ड्राइव लगाने गए, लेट हुए, अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की दिशा में गई बॉल| एक ही रन मिल पाया|

1.1 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, टैप किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन की ओर, सिंगल पूरा किया

दूसरे छोर से कौन आएगा गेंदबाजी के लिए| आवेश खान को थमाई गई बॉल|

0.6 ओवर (2 रन) बैकफुट पंच कवर्स की तरफ| कप्तान राहुल गेंद के पीछे, जब तक बॉल को रोकते बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिए| 7/1 गुजरात|

0.5 ओवर (0 रन) तीखा बाउंसर!! शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

0.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|

0.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

विजय शंकर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

0.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट दीपक हूडा बोल्ड दुशमंथा चमीरा| शुरूआती झटका गुजरात को लगता हुआ| बिना खाता खोले गिल लौटे पवेलियन| फुल लेंथ गेंद को आगे आकर बड़े शॉट के लिए गए| बल्ले पर तो आई लेकिन मिस टाइम कर बैठे| पॉइंट की तरफ हवा में खिल गई गेंद जहाँ से इनफॉर्म हूडा ने लपका एक बढ़िया जज कैच| खुद से काफी निराश दिखे गिल| काफी निराश होकर पवेलियन की तरफ लौट गये| महज़ 4/1 गुजरात|

0.2 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!! कोई रन नहीं हुआ|

0.1 ओवर (4 रन) लेग बाई के रूप में आया चौका!!! अतिरिक्त से हुई रन चेज़ की शुरुआत| पैड्स की गेंद को फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर फाइन लेग बाउंड्री की तरफ प्रस्थान कर गई गेंद चार रनों के लिए|

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तानी Drone Attack के बीच NDTV Reporter ने बताया आखों-देखा हाल