गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 24 mins

4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

4.5 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

4.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

एक और झटका!! अब किसको भेजेगी लखनऊ की टीम| आयुष बदोनी को भेजा गया है..

4.3 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! एक और झटका यहाँ पर लखनऊ की टीम को लगता हुआ यहाँ पर!! मोहम्मद शमी के हाथ लगती हुई तीसरी विकेट| मनीष पांडे 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बॉल टप्पा खाकर अंदर की ओर इनस्विंग होकर आई| बल्ले और पैड्स के बीच में गैप बना गेंद सीधे ऑफ स्टंप को जा लगी| 29/4 लखनऊ|

4.2 ओवर (3 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, गैप में गई गेंद फील्डर उसके पीछे गए, इसी बीच बल्लेबाजों ने 3 रन ले लिया|

4.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला, रन नहीं आ सका|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| 4 के बाद 26/3 लखनऊ|

3.6 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई बॉल, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

3.5 ओवर (4 रन) चौका! मिस फील्ड!! ये दूसरा मिस्फील्ड का चौका मिला है बल्लेबाज़ी टीम को यहाँ पर| पैरों पर डाली गई थी ये गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक तो किया लेकिन फील्डर हार्दिक उसे रोकने के लिए नीचे झुके| गेंद उनके शरीर के नीचे से निकल गई और एक बार अगर फील्डर को पार कर गई तो फिर कहाँ रुकने वाली| चौका मिल गया और क्या|

3.4 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ दीपक ने खोला अपना खाता| पैरों की गेंद को बड़े आराम से स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और रन हासिल किया|

दीपक हूडा को भेजा गया है पारी संभालने...

3.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! ये कैच ऑफ द मैच नहीं बल्कि कैच ऑफ द लीग हो गया हैं मेरे हिसाब से यहाँ पर!!! अब इससे अच्छा कैच शायद ही देखने को मिले| मुंबई के मैदान पर उड़ता हुआ गिल दिखाई दिया हमें!! वरूण आरोन के हाथ लगी पहली विकेट| एविन लुइस 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर उड़ाकर खेला| शॉर्ट मिड विकेट से बाउंड्री की ओर उल्टा भागे गिल जिसके बाद गेंद पर नज़र जमाते हुए अपने आगे की ओर डाईव लगाया और शानदार कैच पकड़ा| 20/3 लखनऊ|

3.2 ओवर (4 रन) चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

3.1 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर हलके हाथों से खेलकर सिंगल ले लिया|

3.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई एक और सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

2.5 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

2.4 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

मनीष पांडे अगले बल्लेबाज़, मुश्किल में लखनऊ...

2.3 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! शमी आये और शमी छाए!!! लखनऊ की टीम को लगा दूसरा बड़ा झटका!! मोहम्मद शमी ने दोनों ही सलामी बल्लेबाजों का शिकार कर लिया| क्विंटन डी कॉक 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शानदार गेंदबाज़ी यहाँ पर शमी के द्वारा देखने को मिल रही हैं| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद को डिफेंड करने गए| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और बल्ले पैड्स के बीच से निकलकर सीधे लेग स्टंप्स को जा लगी, बल्लेबाज़ चारो खाने चित| बल्लेबाज़ इस गेंद पर पूरी तरह से हैरान रह गए| 13/2 लखनऊ|

2.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

2.1 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!!| कवर्स के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के ऊपर से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के तरफ| फील्डर वहां मौजूद जिनके हाथ में लगकर गेंद बाहर निकली और मिसफील्ड के कारण चार रन मिल गया|

1.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट शॉट खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

1.5 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, रन नहीं आ सका|

1.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

1.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री लखनऊ की टीम के लिए लुईस के द्वारा आती हुई!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर पुल किया, गैप में गई बॉल, मिला चार रन|

1.2 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

1.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

दूसरे छोर से कौन आएगा? वरूण आरोन को थमाई गई बॉल|

0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद थाई पैड्स को जा लगी| रन नहीं आ सका|

0.5 ओवर (0 रन) एक कौर कसी हुई गेंद| आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

0.4 ओवर (1 रन) टैप एंड रन!! डायरेक्ट हिट की दरकार लेकिन मिलर चूक गए| बल्लेबाज़ सुरक्षित| गुड लेंथ लाइन की गेंद को हलके हाथों से ऑफ़ साइड पर टैप किया और रन भाग लिया|

0.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को पैर निकालकर डिफेंड कर दिया मिड ऑफ़ की दिशा में लेकिन गैप हासिल नहीं हो पाया|

0.2 ओवर (1 रन) पहला रन इस मुकाबले का दूसरी गेंद पर आया| सिंगल के साथ लुईस ने खोला अपना खाता| अंदर आती गेंद को बल्ले का मुंह बंद करते हुए लेग साइड पर मोड़ा और रन बटोर लिया|

रिव्यु के साथ हुई है इन दोनों टीमों के पहले मुकाबले की शुरुआत और एक कमाल का डीआरएस लिया गया|

नम्बर तीन पर कौन आएगा? एविन लुईस को भेजा गया है...

0.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कमाल की शुरुआत इस महा मुकाबले में हुई है और वो भी विकेट के सात| गुजरात का रिव्यु हुआ सफ़ल!! मुकाबले की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल करती हुई गुजरात की टीम!! मोहम्मद शमी ने किया बड़ा शिकार| केएल राहुल बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| ऑफ स्टम्प पर डाली गई आउटस्विंग गेंद को बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| गेंद पड़ने के बाद बाहर की ओर गई| बल्ले और पैड्स दोनों ही की आवाज़ कीपर लगी| कैच आउट की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा की गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे कीपर के पास गई थी| अल्ट्रा एज ने भी इसे बिग स्क्रीन पर कन्फर्म किया| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 0/1 लखनऊ|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ गुजरात टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि लखनऊ के लिए सलामी केएल राहुल और क्विंटन डी के कन्धों पर होगा, जबकि गुजरात के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार...

(playing 11 ) गुजरात (प्लेइंग इलेवन) - शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी

(playing 11 ) लखनऊ (प्लेइंग इलेवन) - केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान

टॉस गंवाकर बात करने आए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि मुझे लगता है कि जब आप वानखेड़े में खेलते हैं तो यहाँ काफी रन बन सकते हैं| आगे राहुल ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे|लेकिन अब हमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक अच्छा टोटल बोर्ड पर खड़ा करना होगा|

टॉस जीतकर बात करने आए गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं क्यों कि ये हमारा पहला मैच है जिसमे हम अपने गेंदबाजों के साथ शुरू करना चाहते हैं| वानखेड़े में खेलना हमेशा खास होता है क्यों कि यहां मेरी कुछ खास यादें हैं|

टॉस - गुजरात के कप्तान ने हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

पिच रिपोर्ट – सुनील गावस्कर पिच रिपोर्ट के लिए आये और कहा कि यह एक नई पिच है| पिछला मुकाबला जो इस मैदान पर हुआ था वो 7वें नम्बर की पिच थी और आज का मुकाबला 9वें नम्बर की पिच पर होगा| अब अगर इस विकेट की बात करें तो ये एक शानदार विकेट है| ये एक ऐसी पिच है जहाँ स्पिन गेंदबाज़ों को लाभ मिलेगा लेकिन साथ ही साथ बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आएगी गेंद| ये एक बैटिंग पिच पर लेकिन शुरुआत में कुछ संभलकर खेलना होगा| दोनों एंड पर घांस बिलकुल भी नहीं दिखाई दे रही है और बॉल बल्ले पर अच्छी तरह से आएगी| बड़े-बड़े शॉट्स और छक्के चौके देखने को मिलेगा| शाम को बाद में ओस आ सकती है इसलिए जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वो फील्डिंग करना चाहेगा|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

रवि बिश्नोई, मार्क वुड और आवेश खान जैसे शानदार गेंदबाज़ लखनऊ टीम का हिस्सा हैं तो दूसरी ओर राशिद खान, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे ख़तरनाक गेंदबाज़ गुजरात टीम में शामिल हैं यानी टक्कर कड़ाके की होने वाली है| वहीँ बल्लेबाज़ी भी दोनों ही टीम की मज़बूत दिखाई दे रही है जहाँ मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, किलर मिलर, के एल राहुल, डी कॉक, मनीष पांडे और एविन लुईस जैसे लम्बे-लम्बे छक्के मारने वाले खिलाड़ी नज़र आयेंगे| ऐसे में क्या पहले मुकाबले हार्दिक की टीम जीत जाएगी? या फिर राहुल की सेना बाज़ी मारते हुए 2 पॉइंट्स अपने खाते में डाल लेगी, देखना दिलचस्प होगा!! मैंने तो अपने लिए चिप्स और पॉपकॉर्न तैयार कर लिए हैं, क्या आपने किये? अगर नहीं तो जल्दी जाइए क्योंकि बीच में आपको उठने तक का मौका नहीं मिल पायेगा| 

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! इस लीग का ये चौथा मुकाबला दो नई टीम गुजरात और लखनऊ के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेला जाएगा जहाँ दोनों ही टीमें जीत के साथ प्रतियोगिता का आगाज़ करना चाहेंगी| जो भी टीम बेहतर खेल दिखाएगी वो 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम कर जाएगी!! अब बात करते हैं दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की तो एक ओर जहाँ अपनी नई टीम में कप्तानी करते हुए केएल राहुल नज़र आयेंगे तो दूसरी ओर गुजरात की तरफ से हार्दिक पंड्या कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे|

Featured Video Of The Day
Lucknow Building Collapse: तीन मंजिला इमारत गिरने से 5 की मौत, 24 लोग घायल; Rescue Operation जारी