Gujarat Titans vs Delhi Capitals: आईपीएल में रहे दिन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइंटस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में पहली पायदान पर कब्जा कर लिया. जीत के लिए विशाल 204 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत खराब रही, जब कप्तान शुभमन गिल (7) सस्ते में ही आउट हो गए, लेकन यहां से एक छोर पर जोस बटलर (97 रन, नाबाद 54 गेंद, 11 चौके, 4 छ्क्के) ने ऐसा मोर्चा संभाला कि वह गुजरात टाइटंस को चार गेंद और 7 विकेट बाकी रहते जिताकर ही वापस लौटे. उनका बखूबी साथ विंडीज के शेरफैन रदरफोर्ड (43 रन, 34 गेंद 1 चौके, 3 छक्के) ने बखूबी अंदाज में दिया. आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए दस रन बनाने थे. और मिचेल स्टार्क की शुरुआती दो गेंदों पर राहुल तेवतिया ने क्रमश: छक्का और चौका जड़कर गुजरात को जीत दिला दी. बटलकर शतक से तीन रन भले दी दूर रह गए, लेकिन गुजरात प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली को खिसकाकर फिलहाल नंबर एक बन गया.
(Cricket Score)
पहली पाली में दिल्ली कैपिटल्स ने घरेलू टीम गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य रखा. गुजरात से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के ओपनरों अभिषेक पोरेल (18) और करुण नायर (31) ने अभी तक टूर्नामेंट में पावर-प्ले में सबसे पावरफुल शुरुआत हासिल की. भले ही पोरेल जल्द ही आउट हो गए, लेकिन शुरुआती छह ओवरों में दिल्ली ने साठ से ऊपर जोड़ दिए. इसके बाद रन गति को केएल राहुल (28),अक्षर पटेल (39), ट्रिस्टियन स्टब्बस (31) और आशुतोष शर्मा (37) ने न केवल बराबर बनाए रखा, बल्कि इस प्रयास से दिल्ली ने खुद का स्कोर दो सौ के पार पहुंचाते हुए कोटे में 8 विकेट पर 203 का स्कोर खड़ा कर दिया. प्रसिद्ध कृष्णा ने रनों के बहाव के बीच बेहतरीन बॉलिंग करते हुए सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. मैच में खेलीं दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं:
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्म
दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, लोकेश राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार|