GT vs CSK LIVE Score, IPL 2025: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे आईपीएल 2025 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से मिले 231 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई है. पहले पावरप्ले में गुजरात ने सिर्फ 35 रन बनाए हैं और उसने तीन विकेट गंवा दिए हैं. (Live Cricket Score)
इससे पहले, चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए हैं और गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया है. चेन्नई केे लिए डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस ने आतिशी अर्द्धशतक जड़ा. जबकि आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल ने भी विस्फोटक पारियां खेली. डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों में छह चौके और दो छक्के के दम पर 52 रन बनाए. जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 गेंदों में चार चौके और पांच छक्कों के दम पर 57 रन बनाए. चेन्नई के लिए आयुष म्हात्रे ने 17 गेंदों में 34 तो उर्विल पटेल ने 19 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली. गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को दो सफलताएं मिलीं. बता दें, बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जबकि गुजरात टाइटंस की नजरें टॉप-2 फिनिश पर है. दोनों ही टीमों का यह लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद