गुजरात टाइटन्स ने लॉन्च किया अपना टीम ANTHEM, गुजराती कल्चर को दिखाता यह गाना 'आवा दे' मचा रहा है धमाल-VIDEO

डब शर्मा द्वारा रचित और गुजराती लोक कलाकार आदित्य गढ़वी द्वारा गाया गया, यह गीत गुजराती संस्कृति और टीम की महत्वाकांक्षा के तत्वों को जोड़ता हुआ दिखाई देता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
हार्दिक पांड्या पहली बार आईपीएल में कप्तानी करने जा रहे हैं
नई दिल्ली:

गुजरात टाइटन्स (GUJARAT TITANS) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अपनी शुरुआत से पहले अपना थीम सॉग 'आवा दे' जारी किया है. डब शर्मा द्वारा रचित और गुजराती लोक कलाकार आदित्य गढ़वी द्वारा गाया गया, यह गीत गुजराती संस्कृति और टीम की महत्वाकांक्षा के तत्वों को जोड़ता हुआ दिखाई देता है.  गाने की शुरुआत में ही स्वर्गीय श्री कवि नर्मद की प्रसिद्ध पंक्तियों  जय जय गरवी गुजरात से होती है. इस बाद 'आवा दे' शब्द का मतलब सभी को टीम निमंत्रण भेज रही है और चुनौति स्वीकार करने के लिए तैयार है. 

यह पढ़ें- IPL 2022: आंकड़ों में देखिए एक कप्तान के रूप में धोनी का रिकॉर्ड, आप भी कहेंगे वाह !

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: CM पद को लेकर कहां फंसा है पेंच? Sanjay Shirsat ने क्या कहा