PAK vs WI: वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास का बदल गया पन्ना, दुनिया लारा-गेल को नहीं, गुडाकेश मोती को रखेगी याद

Gudakesh Motie Creates West Indies History By Taking New Ball: गुडाकेश मोती ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में गेंद संभालते ही एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है. वह वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बतौर स्पिनर पहला ओवर डालने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गुडाकेश मोती ने रचा इतिहास

Gudakesh Motie Creates West Indies History By Taking New Ball: मौजूदा समय में वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला आज (17 जनवरी 2025) से मुल्तान में शुरू हुआ है. जहां वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी गुडाकेश मोती ने हाथ में गेंद संभालते ही एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है. वह वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बतौर स्पिनर पहला ओवर डालने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले टेस्ट क्रिकेट में हमेशा वेस्टइंडीज की टीम ने तेज गेंदबाजों के साथ ही अपनी बॉलिंग की शुरुआत की थी. मगर अब मोती ने मुल्तान में पहला ओवर स्पिनर के तौर पर डालते हुए वेस्टइंडीज का इतिहास बदल दिया है.

वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में पारी का पहला ओवर फेंकने वाले स्पिनर 

गुडाकेश मोती - बनाम पाकिस्तान - मुल्तान - 2025 - (पहली पारी)

सन्नी रामाधीन - बनाम इंग्लैंड - ओवल - 1950 (तीसरी पारी)

रहकीम कॉर्नवाल - बनाम बांग्लादेश - मीरपुर - 2021 (चौथी पारी)

रहकीम कॉर्नवाल - बनाम श्रीलंका - गाले - 2021 - (तीसरी पारी)

वीरासामी पेरमुल - बनाम श्रीलंका - गॉल - 2021 - (तीसरी पारी)

अच्छे रंग में नजर आ रहे हैं मोती 

मुल्तान टेस्ट में खबर लिखे जाने तक गुडाकेश मोती ने अपनी उम्दा गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है. टीम के लिए उन्होंने अबतक कुल 14 ओवरों की गेंदबाजी की है. इस बीच 3.21 की इकोनॉमी से 45 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाने में कामयाब हुए हैं. उनके शिकार कोई और नहीं, बल्कि पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद बने हैं. 29 वर्षीय स्पिनर ने विपक्षी टीम के कप्तान को विकेटकीपर खिलाड़ी टेविन इमलाच के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. 

जेडेन सील्स ने चटकाए तीन विकेट 

वेस्टइंडीज की तरफ से खबर लिखे जाने तक जेडेन सील्स ने सबसे उम्दा गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए हैं. टीम के लिए उन्होंने अबतक कुल नौ ओवरों की गेंदबाजी की है. इस बीच 19 रन खर्च करते हुए उन्होंने मुहम्मद हुरैरा, बाबर आजम और कामरान गुलाम को अपने जाल में फंसाया है. 

Advertisement

पाकिस्तान का हाल बेहाल 

मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान का हाल कुछ खास नहीं है. टीम महज 46 रनों के योग पर अपने चार बड़े विकेट गंवाकर विपक्षी टीम के सामने रनों के लिए जूझ रही है. आउट होने वाले खिलाड़ी कैप्टन शान मसूद (11), मुहम्मद हुरैरा (06), बाबर आजम (08) और कामरान गुलाम (05) हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bharat Mobility Expo 2025: Delhi में आज से शुरू हो गया Auto Expo का महामंच | NDTV India
Topics mentioned in this article