Glenn Maxwell unwanted record: ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) जो कर सकते हैं, वह शायद क्रिकेट जगत में कोई दूसरा ही कर सके. जब दिन विशेष हो, तो ऐसी पारी खेल दें कि दुनिया उनके इर्द-गिर्द सिमट जाए, तो खास दिन पिच पर उतरते ही इतना खराब शॉट खेल दें कि पूरा क्रिकेट जगत एक सुर में बोले-'क्या दिमाग खराब हो गया है भाई.' पिच पर उतरते ही टी20 में भी पहली ही गेंद पर रिवर्स स्वीप कौन खेलता है भला? लेकिन ऐसा लगता है कि मैक्सवेल नई मिसाल साबित करना चाहते हैं ! लेकिन इस मिसाल को साबित करने की कोशिश में यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 'डक किंग' बन गया. मैक्सवेल साल 2012 में पहली बार आईपीएल से जुड़े थे और करीब 12 साल के सफर बाद उनके माथे पर ऐसा कलंक लगा, जो उन्हें हमेशा शर्मिंदा करता रहेगा.
मैक्सी ने रचा अनचाहा इतिहास
मंगलवार को गुजरात टाइटंस (GT vs PBKS) के खिलाफ साईं किशोर की पहली ही गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू करार दिए गए, तो उन्हें भरोसा इतना था कि मैक्सी ने रिव्यू लेने की भी हिम्मत नहीं की. इसी के साथ ही वह पिछले 17 साल के इतिहास में आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए. जी हां, यह कुल मिलाकर 19वां मौका रहा, जब मैक्सेवल बिना खाता खोले आउट हो गए.
मैक्सेवल आगे, रोहित पीछे!
मैक्सवेल के आगे निकलने से रोहित शर्मा ने जरूर राहत की सांस ली होगी, जो 18 बार शून्य पर आउट होकर फैंस का पिछले काफी लंबे समय से मजाक बन रहे थे. वैसे राहत की सांस दिनेश कार्तिक ने भी ली होगी. चलिए आप जान लीजिए वो शीर्ष पांच बल्लेबाज कौन हैं, जो सबसे ज्यादा बार आईपीएल में अभी तक शून्य पर आउट हुए हैं.
शून्य बल्लेबाज
19 मैक्सवेल
18 रोहित
18 दिनेश कार्तिक
16 पीयूष चावला
16 सुनील नरेन