GT vs LSG: लखनऊ की हार पर उखड़े गौतम गंभीर, कहा- हारने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन...

गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से मेंटॉर गौतम गंभीर काफी निराश नजर आए. उन्होंने कहा हारने में कोई बुराई नहीं है. मुकाबले के दौरान एक टीम जीतती है, जबकि एक टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. लेकिन...

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लखनऊ की हार पर उखड़े गौतम गंभीर
कहा- हारने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन...
जीटी के खिलाफ एलएसजी को 62 रनों से मिली शिकस्त
मुंबई:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 57वां मुकाबला बीते कल लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में जबरदस्त फॉर्म में चल रही एलएसजी की टीम को 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच के पश्चात् टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने खिलाड़ियों पर काफी बिफरे नजर आए. उनका मानना है हारने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन हार मान लेना बहुत ही गलत बात है.

इस दौरान का एक वीडियो एलएसजी की टीम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में गंभीर खिलाड़ियों को समझाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, 'मुझे लगता है आज हमने लड़ाई लड़ी ही नहीं. हम उनके सामने कमजोर दिखे. ईमानदारी से कहूं तो इस टूर्नामेंट में कमजोर नजर आने की कोई गुंजाइश ही नहीं है.'

Advertisement

एबी डी विलियर्स की IPL में होगी वापसी? सुनें विराट कोहली ने क्या कहा, Video

उन्होंने आगे बात करते ही कहा, ' हारने में कोई बुराई नहीं है. मुकाबले के दौरान एक टीम जीतती है, जबकि एक टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. लेकिन हार मान जाना यह बहुत गलत बात बात है. हमने इस टूर्नामेंट में कई टीमों को हराया है और हमारा प्रदर्शन अबतक सराहनीय रहा है.'

Advertisement

बात करें कल के मुकाबले के बारे में तो महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जीटी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा था. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएसजी की टीम 13.5 ओवरों में महज 82 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए दीपक हुड्डा के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज जीटी के गेंदबाजों के सामने टिकने में असमर्थ दिखा. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Ceasefire को तैयार हुए भारत-पाकिस्तान, जानिए पर्दे के पीछे की कहानी
Topics mentioned in this article