GT vs KKR: सुयश शर्मा की गुगली "गेट" से निकल स्टंप में जा घुसी, "फोटो क्लिक पोज" में तब्दील हुआ यह बल्लेबाज

Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: भले ही सुयश को महज एक ही विकेट मिला, लेकिन जिस गुगली से उन्होंने गुजरात के बल्लेबाज अभिनव मनोहर की गिल्लियां बिखेरीं, वह बता गया कि यह लेग स्पिनर भविष्य में लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: सुयश शर्मा ने फिर से सभी को प्रभावित किया
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) वह टूर्नामेंट है, जहां रातों-रात युवा अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोर रहे हैं. अभी चंद दिन पहले ही की बात है कि दिल्ली के एक 19 साल के छोकरे सुयश शर्मा (Suyash Sharma) के बारे में खुद केकेआर (kkr) कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने यह कहा था, "वह नहीं जानते कि सुयश कहां से आता है, मैंने उसे दिल्ली में पहले कभी नहीं देखा." लेकिन पिछले मैच में बतौर इंपैक्ट प्लेयर मैदान पर उतरे सुयश ने आरसीबी के बल्लेबाजों को तोते उड़ाते हुए तीन विकेट चटकाए, तो मानो पूरा क्रिकेट जगत उनके इर्द-गिर्द सिमट गया. और रविवार को गुजरात जॉयंट्स के खिलाफ लेग स्पिनर ने दिखाया कि पिछले मैच के विकेट उनके  लिए तुक्का नहीं थे. 

SPECIAL STORY:

"मैं तो तेरे को टेस्ट प्लेयर समझा था रे", रहाणे ने जड़ा आतिशी पचासा, तो आई फनी मीम्स की बाढ़

Advertisement

भले ही गुजरात के खिलाफ सुयश को फेंके 4 ओवरों में 35 रन देकर महज एक ही विकेट मिला, लेकिन जिस गुगली से उन्होंने गुजरात के बल्लेबाज अभिनव मनोहर की गिल्लियां बिखेरीं, वह बता गया कि यह लेग स्पिनर भविष्य में लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकता है. 

Advertisement

सुयश की इस गुगली को अभिनव बिल्कुल भी नहीं भांप सके. वह अंदाजा नहीं लगा सके कि गेंद  अंदर आएगी या बाहर. यही वजह रही कि कन्फ्युजिंग स्टेट-ऑफ-माइंड में अभिवन के बैट और पैड के बीच बड़ा "गेट" तो बन ही गया. साथ ही, उनका बैट स्विंग भी काफी देरी से नीचा आया. नतीजा यह रहा कि सुयश की गुगली अपना काम करते हुए उनके स्टंप में जा घुसी. और अभिवन मीडियाकमियों के लिए मानो फोटो पोज ही बनाते रह गए. 
 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: धोनी ने दिखायी चीते जैसी फुर्ती, तो अंपायर की भी खुल गयीं आंखें, और फैंस चिल्लाने लगे...
* VIDEO देखें: जडेजा ने पकड़ा बुलेट कैच, तो अंपायर का दहशत के मारे हुआ कुछ ऐसा हाल कि...

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pratap Singh Khachariyavas के घर ED की ताबड़तोड़ Raid, 50,000 Crore के Chit Fund Scam में फंसे?