GT vs DC: 'क्या गिल और नेहरा भूल गए', इस अजीब फैसले पर फैंस और दिग्गजों ने उठाए सवाल

Gujarat Titans vs Delhi Capitals: बहुत ही हैरानी की बात रही कि गुजरात टाइटंस ने अपने दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज से सिर्फ एक ही ओवर कराया. पंडितों को यह फैसला बिल्कुल भी समझ नहीं आया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian Premier League 2025:
नयी दिल्ली:

किसी को समझ में नहीं आया कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की यह कैसी कप्तानी है. और कोच आशीष नेहरा की यह कैसी समझ है. आखिर यह कैसी सोच है कि आप किसी खास कारण से उस गेंदबाज को सिर्फ एक ही ओवर देते हो, जो टीम इंडिया में दस्तक दे रहा है. न कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटरों को समझ में आया और न ही समझ आया फैंस को को आखिर घरेलू मैदान पर शुभमन गिल ने दिल्ली के खिलाफ (GT vs DC) अपने ही नहीं, बल्कि टूर्नामेंट के टॉप टेन बॉलरों में शामिल लेफ्टी स्पिनर साई किशोर से सिर्फ एक ही ओवर फिंकवाया. पारी का सबसे आखिरी ओवर. साई किशोर ने अभी तक आईपीएल में जबर्दस्त प्रभाव छोड़ा है और वह प्रसिद्ध कृष्णा के बाद गुजरात के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. साई किशोर ने अभी तक 7 मैचों में फेंके 19.5 ओवरों में दस विकेट चटका हैं. बहरहाल, दिल्ली के खिलाफ उनसे एक भी ओवर गेंदबाजी न कराना फैंस और दिग्गजों को निराश कर गया. आकाश चोपड़ा ने तो सीधा पूछा लिया कि साई किशोर खेल भी रहे हैं क्या?

फैंस लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि यह कौन सी क्रिकेट रणनीति है? शायद आशीष नेहरा ही बेहतर जवाब दे सकते हैं

Advertisement

बात सही है कि इसका मतलब अपने बेस्ट स्पिनर को आप अक्षर जैसे बल्लेबाज के खिलाफ कमजोर मान कर चल रहे हैं. यह बॉलर के कॉन्फिडेंस पर वार करन जैसा है

Advertisement
Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों से यह सवाल बराबर बनता है...एक जगह पूरी की पूरी खराब कर दी गिल ने

ऐसे सवालों की संख्या अनगित है....

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: China ने PAK को भारत की सैन्य जानकारियां दी | X-Ray Report | NDTV India
Topics mentioned in this article