GT vs CSK: डॉट गेंद की जगह टीवी स्क्रीन पर दिखे पेड़, जानें BCCI का क्या है ख़ास प्लान?

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में टीवी स्क्रीन पर डॉट गेंद की जगह पेड़ के इमोजी दिखाए. जिसे लेकर सभी के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इसका कारण क्या है?

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
GT vs CSK: डॉट गेंद की जगह टीवी स्क्रीन पर दिखे पेड़, जानें BCCI क्या है का ख़ास प्लान?
नई दिल्ली:

CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले से आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की शुरूआत हो चुकी है. लेकिन इसी बीच इस मैच के दौरान आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्टस ने टीवी पर डॉट गेंद की जगह पेड़ का इमोजी दिखाया. जिसे लेकर सभी के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इसका कारण क्या है? तो आपको बता दें कि इसका एक ख़ास कारण सामने आया है. दरअसल बीसीसीआई के हरित प्लान के चलते ऐसा हो रहा है. क्योंकि बीसीसीआई ने एक पहल शुरू की है, जिसके तहत प्लेऑफ के मुकाबलों के दौरान हर एक डॉट बॉल पर BCCI 500 पेड़ लगाएगा. बता दें कि आईपीएल प्लेऑफ में 4 टीमों गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई ने जगह बनाई.पहले क्वालिफायर में चेन्नई और गुजरात का आमना सामना हुआ. जिसमें चेन्नई ने गुजरात को 15 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. 

मैच की अगर बात करें तो चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 172/7 रन बनाए थे. जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. गुजरात की तरफ से पिछले मैच के शतकवीर शुभमन गिल ने सबसे ज़्यादा 42 रन बनाए. वहीं राशिद खान ने भी आखिर में आकर कुछ बड़े शॉट लगाए और 16 गेंद में 30 रनों का योगदान दिया.  वहीं चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा और रवींद्र जडेजा सभी के हिस्से में 2-2 विकेट आए. 

Advertisement

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज़्यादा 60 रन बनाए. वहीं डेवोन कॉनवे ने 40 और रवींद्र जडेजा ने 22 रनों की कैमियो पारी खेली. गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने ही 2-2 विकेट चटकाए.

Advertisement

इससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर चेन्नई के खिलाफ बॉलिंग करने का फैसला किया.  CSK के कप्तान धोनी ने टॉस के समय साफ किया कि टीम में कोई बदलाव नहीं है. वहीं गुजरात ने टीम में एक बदलाव किया था और यश दयाल की जगह दर्शन नालकंडे को टीम में जगह दी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indus Waters Treaty क्या है? पानी का बंटवारा नहीं करेगा भारत, प्यासे मर जाएंगे पाकिस्तानी?