पंत ने पोस्ट Video में दी फिटनेस और मनोदशा की जानकारी, तो फैंस ने बढ़ाया हौसला

राहुल और अय्यर ने बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है. ये मैच भी खेल रहे हैं. साथ ही उन्हें अलग-अलग एक्सरसाइज कराई जा रही हैं, लेकिन पंत का मामला अलग है, तो इस विकेटकीपर अलग तरीके से काम कराया जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नई दिल्ली:

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) धीरे-धीरे पूर्ण फिटनेस हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि, अभी भी इस पर काफी काम किया जाना बाकी है. पिछले दिनों ऋषभ ने मैच खेला था, लेकिन अभी भी वजह काफी वजनी दिख रहे हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि वह कड़ी मेहनत करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं. सोमवार को पंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए  वीडियो से अपनी हालिया फिटनेस और खासकर मनोदशा के बारे में जानकारी अपने चाहने वालों को दी. इस वीडियो में पंत साइक्लिंग करते दिखाई पड़ रहे हैं. पंत ने यह वीडियो, "ग्रिप..ट्विस्ट और पैडल" ..गुद वाइब्स ओनली" के नाम से पोस्ट किया. 

BCCI ने पिछले महीने ही खिलाड़ियों की  रिकवरी को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया था. बोर्ड ने इस बारे में पंत, बुमराह, राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस के बारे में जानकारी दी थी. तब से लेकर अब तक चोट से उबरने के लिए खिलाड़ियों ने खासा काम किया है. राहुल और अय्यर ने बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है. ये मैच भी खेल रहे हैं. साथ ही उन्हें अलग-अलग एक्सरसाइज कराई जा रही हैं, लेकिन पंत का मामला अलग है, तो इस विकेटकीपर अलग तरीके से काम कराया जा रहा है.फैंस ने भी पंत के वीडियो पर अच्छी खासी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

इन भाई साहब ने गजब तरीके से प्रोत्साहित किया है

Advertisement

फैंस लगातार उनकी हौसलाअफजायी कर रहे हैं

यह देखें

ये चाहने वाले ही हैं, जो आदमी को क्या से क्या बना देते हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Breaking News: पाकिस्तान LOC पर कर रहा फायरिंग, Jammu-Srinagar में Blackout