भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) धीरे-धीरे पूर्ण फिटनेस हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि, अभी भी इस पर काफी काम किया जाना बाकी है. पिछले दिनों ऋषभ ने मैच खेला था, लेकिन अभी भी वजह काफी वजनी दिख रहे हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि वह कड़ी मेहनत करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं. सोमवार को पंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए वीडियो से अपनी हालिया फिटनेस और खासकर मनोदशा के बारे में जानकारी अपने चाहने वालों को दी. इस वीडियो में पंत साइक्लिंग करते दिखाई पड़ रहे हैं. पंत ने यह वीडियो, "ग्रिप..ट्विस्ट और पैडल" ..गुद वाइब्स ओनली" के नाम से पोस्ट किया.
BCCI ने पिछले महीने ही खिलाड़ियों की रिकवरी को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया था. बोर्ड ने इस बारे में पंत, बुमराह, राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस के बारे में जानकारी दी थी. तब से लेकर अब तक चोट से उबरने के लिए खिलाड़ियों ने खासा काम किया है. राहुल और अय्यर ने बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है. ये मैच भी खेल रहे हैं. साथ ही उन्हें अलग-अलग एक्सरसाइज कराई जा रही हैं, लेकिन पंत का मामला अलग है, तो इस विकेटकीपर अलग तरीके से काम कराया जा रहा है.फैंस ने भी पंत के वीडियो पर अच्छी खासी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
इन भाई साहब ने गजब तरीके से प्रोत्साहित किया है
फैंस लगातार उनकी हौसलाअफजायी कर रहे हैं
यह देखें
ये चाहने वाले ही हैं, जो आदमी को क्या से क्या बना देते हैं