हार्दिक पांड्या पड़े अकेले पाकिस्तानी टीम पर भारी, रोहित का फॉर्मूला कर गया काम

भारतीय टीम में तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया था लेकिन हार्दिक पांड्या ने चौथे मध्यम गति के गेंदबाज के रूप में भारत के लिए शानादार गेंदबाजी की. हार्दिक पांड्या ने अपने चार ओवर में 6.20 की औसत ने 25 रन देकर तीन विकेट  हासिल किए . 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की है
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला किया. रोहित शर्मा के एक फैसले से वैसे सभी को हैरानी हुई कि ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. रोहित शर्मा का एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज का फैसला सही साबित हुआ. भारत के सभी तेज गेंदबाजों को विकेट मिला.

हालांकि भारतीय टीम में तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया था लेकिन हार्दिक पांड्या ने चौथे मध्यम गति के गेंदबाज के रूप में भारत के लिए शानादार गेंदबाजी की. हार्दिक पांड्या ने अपने चार ओवर में 6.20 की औसत ने 25 रन देकर तीन विकेट  हासिल किए . 

हार्दिक ने अपनी बाउंसर गेंदों पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. हार्दिक ने मोहम्मद रिजवान, इफ्तिकार अहमद और खुशदिल शाह को आउट किया. अगर दोनों टीमों की बात करें तो भारत ने तीन गेंदबाजों के साथ खेलने का फैसला किया जो कि सही साबित हुआ, भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह सभी ने अच्छी गेंदबाजी की. 

Featured Video Of The Day
Rabri Devi News: बंगले पर एक्शन, RJD में क्यों टेंशन? | Bihar Latest News | Sucherita Kukreti
Topics mentioned in this article