करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. पिछले साल दिसंबर के आखिर में सड़क दुर्घटना में चोटिल हुए विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तेजी से खुद को फिट करने में जुटे हैं. दुर्घटना के बाद लंबा समय घर पर रहने के बाद पंत कुछ दिन पहले बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में पुनर्वास कार्यक्रम के लिए पहुंचे, जहां वह नियमित रूप से एक्सपर्टों की कड़ी निगरानी में खुद को फिट करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को अकादमी से उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह टेबल टेनिस खेलते दिखाई पड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो आते ही बहुत ही तेजी से वायरल हो गया. और इस वीडियो ने ऋषभ के चाहने वालों के भीतर खुशी का संचार कर दिया है. प्रशंसक उन्हें फिर से खेलते देखने को बेताब हैं.
SEPCIAL STORIES:
VIDEO: नवीन-उल-हक ने कप्तान केएल राहुल की भी नहीं मानी, कोहली के साथ सुलह को नहीं हुए राजी
उतने मासूम नहीं हैं नावेन-उल-हक, पेसर से जुड़े "नए तथ्य" बने आईपीएल गलियारे में चर्चा का विषय
गेट वेल सून
अच्छी बात यह है बैसाखियां हट गयी हैं
इनकी बात में दम है क्योंकि वजन भी खासा बढ़ा हुआ दिख रहा है
बिना सपोर्ट के देखना इन्हें ही नहीं, सभी को अच्छा लग रहा
--- ये भी पढ़ें ---
* "वह एमएस धोनी की इगो के साथ खेले", पठान ने किया गौती और माही से जुड़ा खुलासा
* गौतम गंभीर के साथ हुई झड़प मामले में विराट कोहली को नहीं भरना होगा जुर्माना ? वजह आई सामने