ग्लेन फिलिप्स या जोंटी रोड्स, कौन है दुनिया का सबसे बेहतरीन फील्डर? ब्रायन लारा ने कर दिया ऐलान

Who is the best fielder in the world Cricket: विश्व क्रिकेट का सबसे बेहतरीन फील्डर कौन है. इस बहस को लेकर ब्रायन लारा ने रिएक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Brian Lara on Best fielder in the world cricket:

Glenn Phillips vs Jonty Rhodes: इंटरनेशनल मास्टर लीग (International masters league 2025)  में साउथ अफ्रीका मास्टर्स के लिए खेल रहे जोंटी रोड्स (Jonty Rhode) 55 साल की उम्र में भी सुपरमैन की तरह फील्डिंग कर विश्व क्रिकेट को चौंका रहे हैं. यही नहीं अपनी गजब की फील्डिंग से रोड्स ने ब्रायन लारा को भी चौंका कर रख दिया है. दरअसल, मैदान पर रोड्स जिस तरह से फील्डिंग कर रहे हैं उसे देखकर फैन्स को उनके पुराने दिन याद आ गए हैं. वहीं, 55 साल के रोड्स के ऐसी फील्डिंग को देखकर फैन्स इस बहस में पड़ गए हैं कि वर्तमान में अपनी फील्डिंग से तहलका मचाने वाले ग्लेन फीलिप्स और जोंटी रोड्स में कौन सा खिलाड़ी बेस्ट फील्डर है. इस बहस को लेकर ब्रायन लारा ने रिएक्ट किया है. लारा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की है और  अपनी राय देकर इस बहस को बंद कर दिया है. 

दरअसल, वेस्टइंडीज मास्टर्स  और साउथ अफ्रीकी मास्टर्स के बीच मैच के दौरान (West Indies Masters vs South Africa Masters) जोंटी रोड्स ने अपनी गजब की फील्डिंग से फैन्स और पूर्व क्रिकेटरों को चौंका कर रख दिया, जिसे देखकर लारा ने रिएक्ट किया और पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को विश्व क्रिकेट का 'ग्रेट फील्डर' करार दे दिया.

Advertisement

लारा  (Brian Lara on Jonty Rhodes) ने जोंटी के फील्डिंग का एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "दुनिया ने अब तक के सबसे महान फील्डर को देखा है." लारा के इस पोस्ट ने उल बहस को विराम लगाने का काम किया है जिसमें फीलिप्स को दुनिया का बेस्ट फील्डर कहा जा रहा था. 

Advertisement

Photo Credit: X/@FarziCricketer

ग्लेन फीलिप्स ने अपनी फील्डिंग से बहस कर दी थी तेज

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में ग्लेन फीलिप्स  ने अपनी फील्डिंग से दुनिया को चोंका दिया था. इस टूर्नामेंट में फीलिप्स ने मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली और शुभमन गिल का कमाल का कैच लेकर बहस तेज कर दी थी, यही नहीं जोंटी ने भी एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि फीलिप्स मॉडर्न डे के सबसे बेस्ट फील्डर हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. 

Advertisement

वेस्टइंडीज मास्टर्स को मिली जीत

वहीं, साउथ अफ्रीका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम इस मैच को 29 रन से जीतने में सफल रही. मैच में पहले वेस्टइंडीज मास्टर्स ने बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए थे, जिसके बाद वेस्टइंडीज मास्टर्स  की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन ही बना सकी. (West Indies Masters vs South Africa Masters, 14th Match)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam आतंकी हमले में Karnatak के दो लोगों की मौत, राज्य सरकार ने भेजी मदद | Terror Attack
Topics mentioned in this article