IPL 2024: मैक्सवेल ने बॉउंड्री लाइन पर लगाई छलांग, रहाणे को भी नहीं हुआ यकीन, यहां देखें

Ajinkya Rahane Wicket: RCB IPL 2024 के शुरूआती मैच में छह विकेट पर 173 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPL 2024: Ajinkya Rahane Wicket

Ajinkya Rahane: चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी ‘वैरिएशन' के बूते चार विकेट झटक लिये जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मुश्किल में थी लेकिन अनुज रावत (Anuj Rawat) (48 रन) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) (नाबाद 38 रन) के बीच छठे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी से टीम शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2024 के शुरूआती मैच में छह विकेट पर 173 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही.

चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाज़ी के दौरान 10 वें ओवर में रहाणे ने गेंद को बॉउंड्री पार भेजने की कोशिश में बॉउंड्री लाइन पर मैक्सवेल के द्वारा लपके गए.

Advertisement

इससे पहले अनुज रावत (25 गेंद) ने तुषार देशपांडे के खिलाफ 25 रन जड़े और अनुभवी क्रिकेटर कार्तिक (नाबाद 38) के साथ मिलकर सिर्फ 57 गेंद में पर छठे विकेट के लिए 95 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभायी. शुरू में सतर्क होकर खेलरहे रावत ने देशपांडे पर तीन छक्के और एक चौके जड़कर पारी का रुख बदल दिया जिससे आरसीबी ने अपने आखिरी छह ओवर में 83 रन बनाये. कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 35 रन की पारी खेली. रावत ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के लगाये.

Advertisement

इससे पहले मुस्तफिजुर ने अपने पहले दो ओवरों में चार विकेट लेकर आरसीबी का स्कोर पांच विकेट पर 78 रन कर उसे दबाव में ला दिया था. पारी में पहले मुस्तफिजुर ने दबदबा बनाया, लेकिन उसके बाद रावत ने सूझ समझ वाली पारी खेली. अगर माथिशा पाथिराना सीएसके में शामिल होने के लिए फिट होते तो शायद मुस्तफिजुर को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलती.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Trump Tariffs on China | Waqf Bill Protest | Gujarat Congress | Jaipur Hit & Run Case