हैरतअंगेज ग्लेन मैक्सवेल! चटकाए हैं 128 विकेट, मगर इस खुशी से अबतक दूर, सपना कब होगा पूरा?

Glenn Maxwell, Afghanistan vs Australia 10th Match: ग्लेन मैक्सवेल ने इंटरनेशनल लेवल पर अबतक 128 विकेट चटकाए हैं, लेकिन उन्हें अबतक एक बार भी फाइव विकेट हॉल हासिल नहीं हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ग्लेन मैक्सवेल के नाम दर्ज है अनचाहा रिकॉर्ड

Glenn Maxwell, Afghanistan vs Australia 10th Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुकाबला आज (28 फरवरी 2025) अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां गेंदबाजी करते हुए कंगारू टीम की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल अच्छे टच में नजर आ रहे हैं. उनकी उम्दा गेंदबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपनी टीम के लिए खबर लिखे जाने तक छह ओवरों की गेंदबाजी की है. इस बीच 4.70 की इकोनॉमी से 28 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाए हैं. उनके शिकार कोई और नहीं बल्कि रहमत शाह बने हैं. शाह अगर क्रीज पर कुछ देर और थम जाते तो वह मैच का रुख किसी भी तरफ मोड़ सकते थे. 

मैक्सवेल के 128वें शिकार बने रहमत शाह

ग्लेन मैक्सवेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में खबर लिखे जाने तक कुल 128 विकेट चटकाए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि कंगारू टीम की तरफ से मैक्सवेल एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं. जिन्होंने 100 प्लस विकेट प्राप्त करने के बावजूद एक बार भी पांच विकेट हॉल हासिल नहीं किया है, जो कि बेहद ही हैरानी वाला है. 

मैक्सवेल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें मैक्सवेल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से सात टेस्ट, 148 वनडे और 116 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको टेस्ट की नौ पारियों में 42.63 की औसत से आठ, वनडे की 118 पारियों में 46.87 की औसत से 77 और टी20 की 76 पारियों में 30.72 की औसत से 43 सफलता हाथ लगी है. 

Advertisement

वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टेस्ट की 14 पारियों में 26.08 की औसत से 339, वनडे की 135 पारियों में 34.04 की औसत से 3983 और टी20 की 106 पारियों में 29.93 की औसत से 2664 रन बनाए हैं.

Advertisement

मैक्सवेल के नाम टेस्ट में एक, वनडे में चार और टी20 में पांच शतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 23 और टी20 में 11 अर्धशतक लगाए हैं. मैक्सवेल के नाम वनडे में एक दोहरा शतक भी दर्ज है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- What a Ball! बॉल थी या आग का गोला, स्पेंसर जॉनसन की यॉर्कर देख शरमा जाएंगे बुमराह और स्टार्क, VIDEO

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Zelenskyy Meeting: ट्रंप-जेलेंस्की की तीखी बहस के बाद White House के अंदर क्या-क्या हुआ?
Topics mentioned in this article