ग्लेन मैक्सवेल ने प्रेमिका विनी रमन से रचाई शादी, RCB ने खास अंदाज में दी बधाई, देखिए तस्वीरें

दोनों ने अपनी शादी  (Glenn Maxwell marriage )की एक ही तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की है. सोशल मीडिया पर तमाम क्रिकेट जगत से दोनों को खूब बधाइयां मिल रही हैं. आरसीबी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दोनों को बधाई दी है और लिखा है कि आरसीबी परिवार आप दोनों की शादी से बेहद खुश है. आप दोनों को शादी की बहुत बधाई. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
21 फरवरी को दोनों ने सगाई की फोटो शेयर की थी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ग्लैन मैक्सवेल की शादी
  • इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कीं
  • पहले 27 मार्च बताई जा रही थी तारीख
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने भारतीय मूल की अपनी प्रेमिका विनी रमन (Vini Raman) से शादी कर ली है. दोनों की शादी 18 मार्च को हुई. आपको बता दें कि मैक्सवेल और विनी दोनों लंबे वक्त से साथ थे. दोनों की सगाई दो साल पहले 14 मार्च 2020 को हुई थी. लेकिन, कोरोना के चलते ये दोनों शादी नहीं कर सके.

यह पढ़ें- "किसी दिन ये सहवाग मुझे मिल गया ना तो बहुत मारूंगा", शोएब अख्तर ने YOUTUBE चैनल पर कहा, देखिए VIDEO

दोनों ने अपनी शादी  (Glenn Maxwell marriage )की एक ही तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की है. सोशल मीडिया पर तमाम क्रिकेट जगत से दोनों को खूब बधाइयां मिल रही हैं.

आरसीबी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दोनों को बधाई दी है और लिखा है कि आरसीबी परिवार आप दोनों की शादी से बेहद खुश है. आप दोनों को शादी की बहुत बधाई. 

Advertisement

वैसे मीडिया में इस तरह की खबरें चल रही थी कि 27 मार्च को ये दोनों शादी करने जा रहे हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर आई इस तस्वीर ने सभी को चौंका दिया है. आपको बता दें कि मैक्सवेल को आरसीसीबी ने रिटेन किया है और इनको कप्तान बनाए जाने की भी बातें चल रही थी लेकिन आरसीबी ने फाफ डु प्लेसी और अपनी टीम कप्तान बनाया. 

Advertisement

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

Featured Video Of The Day
Canada Firing के बाद Mumbai में Kapil Sharma के घर पहुंची Police, क्या खतरे में हैं Comedian?