- ग्लेन मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 18 गेंदों में 47 रन बनाए.
- उनका स्ट्राइक रेट इस पारी में 261.11 रहा जो बेहद प्रभावशाली था.
- मैक्सवेल ने इस पारी में एक चौका और छह छक्के जमाए.
Glenn Maxwell, Australia vs West Indies 4th T20I: लंबे समय से अपनी पुरानी फॉर्म के लिए जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ जमकर चला है. पारी का आगाज करते हुए चौथे टी20 मुकाबले में उन्होंने महज 18 गेंदों का सामना किया. इस बीच देखते ही देखते 261.11 की स्ट्राइक रेट से 47 रन कूट डाले. इस बीच उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को एक चौका और छह बेहतरीन छक्के देखने को मिला.
ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत
वेस्टइंडीज की तरफ से जीत के लिए मिले 206 रनों के लक्ष्य को कंगारू टीम ने 19.2 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान मैक्सवेल के अलावा जोश इंग्लिस और कैमरून ग्रीन का बल्ला भी जमकर चला. इंग्लिस ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद में 51, जबकि ग्रीन ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में नाबाद 55 रनों का योगदान दिया.
205 रन बनाने में कामयाब हुई थी वेस्टइंडीज
इससे पहले बस्सेटेरे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाने में कामयाब हुई थी. चौथे क्रम के बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड सर्वोच्च स्कोरर रहे. जिन्होंने 15 गेंदों में 206.66 की स्ट्राइक रेट से 31 रनों पारी खेली. उनके अलावा रोवमेन पॉवेल ने 22 गेंद में 28 और रोमारियो शेफर्ड ने 18 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया. बाकी के बल्लेबाज कुछ खास बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे.
इन गेंदबाजों का रहा जलवा
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चौथे टी20 मुकाबले में एडम जम्पा ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. उनके अलावा सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट और एरोन हार्डी ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से जेडियाह ब्लेड्स के खाते में सर्वाधिक तीन विकेट आए, जबकि जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड और अकील होसेन ने एक-एक सफलता प्राप्त की.
यह भी पढ़ें- Rishabh Pant: भारत की हार टालने के लिए दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करेंगे ऋषभ पंत? कोच ने दिया जवाब