Pakistan Super League, 2022 के 22 वें मैच में एक मजेदार घटना घटी, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल मैच के दौरान क्वेटा ग्लेडियेटर्स टीम के गेंदबाज गुलाम मुदस्सारी (Ghulam Mudassar) ने एक ऐसा कैच लिया जो लगभग उनके हाथों से निकल गई थी. पीएसएल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया गया है. हुआ ये कि पेशावर जाल्मी की पारी के 7वें ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने एक बनाई शॉट मारा जो ज्यादा दूर तक नहीं गई. गेंद हवा में काफी देर तक रही जिससे गेंदबाज के पास गेंद को कैच करने का मौका था. ऐसे में गेंदबाज ने दौड़ लगाई और कैच पकड़ भी लिया, लेकिन फिर दुर्भाग्य से गेंद उनसे हाथ से निकल गई, जिसके बाद गेंदबाज ने किसी तरह से डाइव मारकर गिरते हुए कैच को लपक लिया.
एक पल में ऐसा लगा कि गेंद गेंदबाज के हाथ से निकल गई और अब कैच नहीं हो पाएगा. लेकिन गेंदबाज की किस्मत अच्छी थी की गेंद उनके साथ से छिटककर ज्यादा दूर नहीं गई, जिसके कारण गुलाम ने दूसरी कोशिश में डाइव मारकर कैच कर लिया.
गेंदबाज गुलाम मुदस्सारी के एक्ट से क्रिकेट फैन्स को थोड़ी देर के लिए दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया था. यहां तक कि एक पल में बल्लेबाज ने मान लिया था कि वो अब आउट नहीं है लेकिन गेंदबाज की बिजली सी तेजी को देखकर हारिस भी यकीनन चौंक से गए होंगे.
वैसे, मैच की बात करें तो पेवावर जल्मी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन बनाए, जिसके बाद क्वेटा ग्लेडियेटर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 161 रन ही बना सकी. पेशावर यह मैच 24 रन से जीतने में सफल रहा. क्वेटा ग्लेडियेटर्स की ओर से विल स्मीड (Will Smeed) शतक से चूक गए और 99 रन बनाकर आउट हो गए.
IPL 2022: जिसे दिल्ली ने कप्तानी पद से हटाया था, उसे KKR ने बनाया अपना नया कैप्टन
वहीं, पेशावर जल्मी की ओर से शोएब मलिक ने 41 गेंद पर 58 रन बनाए तो वहीं, हुसैन तलत ने 33 गेंद पर 51 रन की पारी खेलने में सफल रहे. आखिरी समय में बेन कटिंग ने 14 गेंद पर 36 रन बनाकर अपनी टीम को 185 रन परले जाने में सफल रहे. कटिंग ने अपनी 14 गेंद की पारी में 4 छक्के और 1 चौके लगाए. उन्होंने 257.14 की औसत के साथ रन बनाकर फैन्स का खूब मनोरंजन किया.
जीत के आगे खत्म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्कूल.