क्रिकेट के ऊपर बनी इस फिल्म ने जीत लिया सहवाग और रहाणे का दिल, 'I Love This Game'

Virender Sehwag: स्पोर्ट्स पर्सन की स्ट्रगल क्या होती है इसका अंदाज़ा भी लग जायेगा खास कर चोट से उबर कर वापस आना अलग लेवल का स्ट्रगल है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Virender Sehwag on Ghoomer Movie

Sehwag and Rahane on Ghoomer Movie: वैसे तो फैंस के लिए मैदान पर क्रिकेट की दुनिया खुद में ही बहुत सुकून देने वाली होती है लेकिन अगर क्रिकेट और खिलाड़ियों को समझना चाहते हैं तो आप यकिन मानिये घूमर (Ghoomer) फिल्म आपके लिए ही है, जी हां अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म घूमर आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है जो की एक सच्ची घटना पर आधारित है, इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने एक क्रिकेट कोच का रोल निभाया है साथ ही लीड एक्ट्रेस सैयामी खेर हैं, उनके साथ फिल्म में शबाना आजमी और अंगद बेदी भी है और इस फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की हैं,    

इस फिल्म को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर विरेन्द्र सहवाग और अजिंक्य रहाणे (Virender Sehwag and Rahane on Film Ghoomer) ने अपने अनुभव को अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. सहवाग ने फिल्म में अभिषेक बच्चन के अभिनय की तारीफ की है और कहा की फिल्म वाकई में बहुत अच्छी है आप सब को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए, सहवाग ने आगे कहा - अगर आप एक खिलाड़ी के मुश्किलों को जानना चाहते हैं तो आप जरूर देखिये.

Advertisement
Advertisement

बहुत दिनों बाद क्रिकेट की पिक्चर देखी बहुत आनंद आया क्योंकि इसमें क्रिकेट तो है मगर इमोशन भी हैं और स्पोर्ट्स पर्सन की स्ट्रगल क्या होती है इसका अंदाज़ा भी लग जायेगा खास कर चोट से उबर कर वापस आना अलग लेवल का स्ट्रगल है मैं स्पिनर को वैसे रेस्पेक्ट नहीं देता हूँ मगर श्यामि खेर ने जो घूमर डाली है वो लाजवाब है.

Advertisement

रहाणे ने भी सयामी खेर और अभिषेक बच्चन के अभिनय की तारीफ की, साथ ही रहाणे ने कहा की मै समझ सकता हूँ की दाहिने हाथ के गेंदबाज़ को बाएं हाथ से गेंदबाज़ी करने परे मै ये महसूस कर सकता हूँ  

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---
* 'इस खिलाड़ी को मिस करना...' एशिया कप से पहले रवि शास्त्री के बयान ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली
* IND vs IRE: पहले टी20 से कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता, कप्तान बुमराह इस खिलाड़ी को दे सकते हैं डेब्यू का मौका

Featured Video Of The Day
Mahakumbh में सफाई के लिए कैसे हो रहा AI का इस्तेमाल, Amrit Abhijat, प्रमुख सचिव नगर विकास ने बताया
Topics mentioned in this article