"मुझे वो लोग सौंप दो, जिन्होंने यह लोगो लगाया", टीम इंडिया की नई ड्रेस पर भड़के फैंस, फनी मीम्स की आई बाढ़

West Indies vs India, 1st Test: BCCI ने ट्विटर अकाउंट पर टीम की नई ड्रेस के शूट का वीडियो पोस्ट किया, लेकिन यह नई ड्रेस फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

बाइजू के टीम इंडिया के मुख्य स्पॉन्सर से हटने के बाद टीम इंडिया को विंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज (Ind vs Wi) से टीम इंडिया नए प्रायोजक के लोगो वाली ड्रेस के साथ विंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. BCCI ने पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर ड्रेस में टीम के फोटो-शूट का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया. वीडियो में सभी खिलाड़ी इस वीडियो शूट का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. टीम इंडिया के नए आधिकारिक प्रायोजक अब एप्प गेमिंग कंपनी ड्रीम-11 है. शूट का यह वीडियो जैसे ही BCCI ने पोस्ट किया, तो इस पर फैंस के कमेंटों की बाढ़ आ गई. और बहुत ही मजेदार और अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने में आई है, तो रचनात्मक मीम्स भी देखने को मिल रहे हैं.

"मैं 4-5 साल तक..." टेस्ट टीम की उपकप्तानी को लेकर Ajinkya Rahane ने दिया बड़ा बयान

यह देखें

प्रशंसकों को ड्रेस पसंद नहीं आई

Advertisement

ऐसे भी सवाल हैं

देखिए ऐसे मजेदार मीम्स भी बन रहे हैं

यह भी एक मीम है

समझ रहे हैं न

कलाकारों की कोई कमी नहीं है

--- ये भी पढ़ें ---

* CSK 212 Million अमेरिकी डॉलर के साथ बनी IPL की सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली फ्रेंचाइजी, यहां जाने पूरी लिस्ट
* IND vs WI: वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को पहले टेस्ट में मिला मौका, तो सचिन के बाद विराट के नाम दर्ज हो जायेगा ये अनोखा रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Defense Deal में देरी पर IAF चीफ मार्शल ने क्यों उठाए सवाल? | Indian Air Force