बाइजू के टीम इंडिया के मुख्य स्पॉन्सर से हटने के बाद टीम इंडिया को विंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज (Ind vs Wi) से टीम इंडिया नए प्रायोजक के लोगो वाली ड्रेस के साथ विंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. BCCI ने पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर ड्रेस में टीम के फोटो-शूट का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया. वीडियो में सभी खिलाड़ी इस वीडियो शूट का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. टीम इंडिया के नए आधिकारिक प्रायोजक अब एप्प गेमिंग कंपनी ड्रीम-11 है. शूट का यह वीडियो जैसे ही BCCI ने पोस्ट किया, तो इस पर फैंस के कमेंटों की बाढ़ आ गई. और बहुत ही मजेदार और अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने में आई है, तो रचनात्मक मीम्स भी देखने को मिल रहे हैं.
"मैं 4-5 साल तक..." टेस्ट टीम की उपकप्तानी को लेकर Ajinkya Rahane ने दिया बड़ा बयान
यह देखें
प्रशंसकों को ड्रेस पसंद नहीं आई
ऐसे भी सवाल हैं
देखिए ऐसे मजेदार मीम्स भी बन रहे हैं
यह भी एक मीम है
समझ रहे हैं न
कलाकारों की कोई कमी नहीं है
--- ये भी पढ़ें ---
* CSK 212 Million अमेरिकी डॉलर के साथ बनी IPL की सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली फ्रेंचाइजी, यहां जाने पूरी लिस्ट
* IND vs WI: वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को पहले टेस्ट में मिला मौका, तो सचिन के बाद विराट के नाम दर्ज हो जायेगा ये अनोखा रिकॉर्ड