गावस्कर हमेशा मेरे हीरो रहेंगे, सचिन ने पूर्व कप्तान को करियर के आगाज की 50वीं सालगिरह पर दी बधायी

India vs England 4Th Test: अजित वाडेकर की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को 1-0 से और फिर इंग्लैंड को हराया था. तेंदुलकर ने कहा ,‘1971 टीम के सभी सदस्यों को सालगिरह मुबारक । आप सभी ने हमें रास्ता दिखाया और गौरवान्वित किया.’ इस मौके को बीसीसीआई ने भी इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट के तीसरे दिन यादगार बना दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मुंबई:

दुनिया के लाखों करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों के नायक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulakr) के प्रेरणास्रोत भारत के ‘लिटिल मास्टर' सुनील गावस्कर (Sunil Gavasakr) रहे हैं और वह हमेशा से उनकी तरह बनना चाहते थे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में गावस्कर के पदार्पण के 50 साल पूरे होने पर तेंदुलकर ने ट्विटर पर यह बात लिखी.

उन्होंने लिखा,‘50 साल पहले आज के दिन क्रिकेट की दुनिया में एक तूफान आया था. उन्होंने अपनी पहली ही श्रृंखला में 774 रन बनाये और हम सभी को एक हीरो मिल गया. भारत ने वेस्टइंडीज में वह श्रृंखला जीती और फिर इंग्लैंड में जीत दर्ज की. अचानक से भारत में क्रिकेट को नये मायने मिल गए. मैं बचपन से यह जानता था कि मुझे किसके जैसा बनना है. आज भी कुछ नहीं बदला है. वह मेरे हीरो आज भी हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 वीं सालगिरह मुबारक हो गावस्कर.'

अजित वाडेकर की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को 1-0 से और फिर इंग्लैंड को हराया था. तेंदुलकर ने कहा ,‘1971 टीम के सभी सदस्यों को सालगिरह मुबारक । आप सभी ने हमें रास्ता दिखाया और गौरवान्वित किया.' इस मौके को बीसीसीआई ने भी इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट के तीसरे दिन यादगार बना दिया. लंच के दौरान बीसीसीआई ने गावस्कर का सम्मान करते हुए उन्हें करियर के आगाज के 50वें साल पर नयी बैगी कैप और ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित किया. इसके अलावा दर्शकों ने भी गावस्कर के नाम का एक बड़ा बैनर लगाया हुआ था. गावस्कर ने इस दीर्घा के सामने जाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. 
 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pilibhit में Khalistani Terrorists के Encounter की Inside Story | Metro Nation @ 10