- गौतम गंभीर ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में ऋषभ पंत की शानदार जज्बे और प्रेरणादायक प्रदर्शन की भरपूर तारीफ की है.
- पंत ने चोट के बावजूद बल्लेबाजी कर अर्धशतक बनाया, जो पूरी दुनिया और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा है.
- गंभीर ने कहा कि इस टेस्ट टीम की नींव ऋषभ पंत ने रखी है, जो टीम और आने वाली पीढ़ी के लिए विरासत है.
Gautam Gambhir's Dressing Room Speech on Rishabh Pant: कुछ साल पहले एक फिल्म आई थी, जिसका नाम चकदे इंडिया था जिसमें टीम इंडिया के हॉकी कोच की भूमिका में शाहरुख खान थे. फिल्म में शाहरुख खान का एक स्पीच 'ये 70 मिनट' काफी वायरल हुआ था. इसी तर्ज पर अब गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट के ड्रेसिंग रूम से दिया गया स्पीच वायरल हो रहा है जिसमें गंभीर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं. भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने चौथे टेस्ट मैच (England vs India, 4th Test) के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में खासकर ऋषभ पंत की भरपूर तारीफ की. गंभीर ने पंत के एक्ट को इंस्पायर करने वाला बताया है और कहा है कि "पंत ने इस टेस्ट मैच में जो किया उसे पूरी दुनिया याद रखेगी और आने वाली पीढ़ी इससे इंस्पायर होगी". (Gautam Gambhir on Rishabh Pant)
बता दें कि बल्लेबाजी करते हुए पंत के पैर में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था. लेकिन बाद में पंत चोटिल होने के बाद भी बल्लेबाजी करने आए थे और अर्धशतक जमाने में सफल हो गए थे. वहीं, पंत के इस जज्बे की हर किसी ने तारीफ की. वहीं, अब टीम इंडिया के कोच गंभीर ने ड्रेसिंग रूप में ऋषभ पंत के जज्बे को सलाम किया है.
भारतीय क्रिकेट ने गंभीर के स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. .गंभीर पंत की तारीफ करते हुए कहते हैं. "इस टेस्ट टीम की नींव ऋषभ ने रखी है. उसने टीम के लिए जो किया है, उस पर आधारित होगी, मुझे व्यक्तिगत खिलाड़ियों के बारे में बात करना बिल्कुल पसंद नहीं है. मैंने टीम के खेल में कभी किसी खिलाड़ी के बारे में बात नहीं की. आपने न केवल इस ड्रेसिंग रूम को प्रेरित किया है, बल्कि आपने अगली पीढ़ी को भी प्रेरित किया है."
गंभीर ने आगे कहा, यह एक ऐसी विरासत है जो आपने अपने लिए और इस ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी लोगों के लिए बनाई है. सभी को बहुत-बहुत बधाई.. और देश को आप पर हमेशा गर्व रहेगा."
दूसरी ओर पंत ने चोटिल होने के बाद भी बल्लेबाजी करने वाले अपने फैसले को लेकर कहा कि, "बल्लेबाजी के लिए उनका कदम उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का एक संकेत था, और वह किसी व्यक्तिगत लक्ष्य के बारे में नहीं सोच रहे थे."
ऋषभ पंत ने आगे कहा, "जिस तरह से उन्होंने मेरा समर्थन किया है, वह अद्भुत है.. टीम दबाव में है, सब कुछ मौजूद है, लेकिन जब पूरा देश एक ही मकसद के लिए आपके पीछे खड़ा होता है, तो यह एक ऐसी भावना है, जिसे बयां करना मुश्किल है..मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने पर कितना गर्व है..मैं अपनी टीम को बस यही संदेश देना चाहता हूं, चलो जीतते हैं, दोस्तों..आइये हम देश के लिए ऐसा करें"
चोट के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर पंत
ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण अब पांचवें टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह टीम में एन जगदीसन को टीम में शामिल किया गया है. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा. सीरीज में अभी भी इंग्लैंड 2-1 से आगे है.