"क्योंकि वो इसके हकदार है..", गौतम गंभीर बने भारतीय टीम के कोच, वाइफ नताशा के रिएक्शन ने लूटी महफिल

Gautam Gambhir wife reaction viral, द्रविड़ का कार्यकाल पिछले महीने बारबाडोस में टी20 विश्व कप में भारत की जीत के साथ समाप्त हुआ था, जिसके बाद गंभीर को कोच बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir wife on Gambhir: गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच बन गए हैं. कोच बनने के बाद गंभीर की वाइफ नताशा जैन ने भी रिएक्ट किया है. दरअसल, नताशा ने अपने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर कि है जिसमें लिखा है "क्योंकि वह नेतृत्व करने के हकदार हैं, भारतीय टीम के कोच". नताशा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि भारत की 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले 42 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज गंभीर द्रविड़ की जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे थे

द्रविड़ का कार्यकाल पिछले महीने बारबाडोस में टी20 विश्व कप में भारत की जीत के साथ समाप्त हुआ था. बीसीसीआई के एक बयान में गंभीर ने कहा, "अपने तिरंगे, अपने लोगों और अपने देश की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात है. " उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस अवसर पर राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ को टीम के साथ उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं. मैं टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका निभाने को लेकर सम्मानित और रोमांचिक महसूस कर रहा हूं. गंभीर ने कहा, "अपने खेलने के दिनों से ही भारतीय जर्सी पहनने पर मुझे हमेशा गर्व होता था और जब मैं यह नई भूमिका निभाऊंगा तो यह उससे अलग नहीं होगा".

Advertisement

गंभीर ने कहा कि "वह बीसीसीआई, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, सहयोगी स्टाफ और सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं क्योंकि सभी आगामी टूर्नामेंटों में सफलता हासिल करने की दिशा में काम करेंगे". भारत के कोच के रूप में गंभीर का पहला दौरा श्रीलंका का होगा जहां टीम 27 जुलाई से तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. (भाषा के इनपुट के साथ)

Advertisement
Featured Video Of The Day
All-Party Delegation: विदेश जाने वाले भारतीय डेलिगेशन को ब्रीफ करेंगे विदेश सचिव