Gautam Gambhir Big Statement on India Next Captain: रोहित शर्मा के बाद भारत का अगला टेस्ट कप्तान किसे होने चाहिए. इसको लेकर बहस तेज हो गई है. दरअसल, बीसीसीआई मीटिंग में रोहित शर्मा ने टीम मैनेंजमेंट के सामने अपनी मंशी जाहिर की है कि वो तब तक कप्तान बने रहना चाहते हैं, जब तक कप्तान के तौर पर परफेक्ट रिप्लेसमेंट न मिल जाए. रोहित ने BCCI के साथ मीटिंग में ये भी बताया है कि वो कम से कम चैंपियंस ट्रॉफी तक भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं. वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई की मीटिंग में टीम के कोच गौतम गंभीर ने चयनकर्ता के सामने कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत को नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल को बैक किया गहै. बता दें कि पहले बुमराह के नाम की चर्चा थी कि उन्हें कप्तान बनाया जाना चाहिए लेकिन उनके वर्कलोड को देखते हुए मैनेजमेंट ने उनको कप्तान की जिम्मेदारी देने से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं.
वहीं, दैनिक जागरण की एक ताज़ा रिपोर्ट में कहा गया कि बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग के दौरान जब चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में अगला कप्तान बनाने का फ़ैसला किया, तो गंभीर ने यशस्वी जायसवाल का समर्थन किया. दूसरी ओऱ पंत को चयनकर्ताओं का पूरा समर्थन मिला है, लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गंभीर इस भूमिका के लिए जायसवाल का समर्थन कर रहे हैं. इसलिए, भारत के अगले कप्तान को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है.
हालांकि, बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के समापन तक कोई भी बदलाव करने के लिए उत्सुक नहीं है, ताकि टीम पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े. हालांकि, आईसीसी इवेंट के बाद कुछ बड़े बदलाव होने की उम्मीद है. अब ये देखना है कि जायसवाल और पंत में से चयनकर्ता किसे अगला कप्तान घोषित करते हैं. लेकिन अभी तक जो भी बातें सामने आई है उसमें ऋषभ पंत और जायसवाल नए कप्तान के तौर पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं वनडे के कप्तान ?
सूर्या इस समय भारत के टी-20 कप्तान हैं लेकिन उम्मीद की जा रही है कि रोहित के बाद वनडे में भारत का अगला कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे. पिछले साल जुलाई में रोहित शर्मा के टी20 विश्व कप अभियान समाप्त होने के बाद इस प्रारूप से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार को भारत का टी20 कप्तान नियुक्त किया गया था.