"नवीन उल हक ने .. ", विराट कोहली के साथ हुई झड़प पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

Gautam Gambhir Virat Kohli Naveen-ul-Haq, गंभीर ने विराट कोहली के साथ हुई लड़ाई को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. और बताया है कि किंग कोहली के साथ उनकी झड़प क्यों हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गंभीर ने तोड़ी चुप्पी

Gautam Gambhir Virat Kohli: गौतम गंभीर(Gambhir vs Kohli) ने आईपीएल में विराट कोहली के साथ हुई अपनी लड़ाई को लेकर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर उनके और कोहली के साथ ऐसी झड़प क्यों हो गई थी. न्यूज 18 के साथ इंटरव्यू करने के दौरान गंभीर ने कोहली के साथ हुई झड़प पर  बात की और कहा कि, "मैं अपने खिलाड़ी के सपोर्ट में था. मैं मानता हूं कि वहां नवीन (Naveen-Ul-Haq) की कोई गलती नहीं थी. उसने ये सब शुरू नहीं किया था. मैं सही के साथ था, मेरा मानना है कि आपको सही का साथ देना होता है. इसलिए ये मेरा कर्तव्य था कि मैं अपने खिलाड़ी का साथ दूं."

गंभीर ने आगे कहा कि, "मुझे यही सिखाया गया है और आगे भी यही करता रहूंगा, इस तरह मैं अपना जीवन जीता आया हूं. बहुत सारे लोगों ने बहुत कुछ कहा, कि मैं नवीन-उल-हक का समर्थन कर रहा हूं, हमारे अपने खिलाड़ी का नहीं..ऐसा नहीं था कि यह खिलाड़ी हमारा है और वह खिलाड़ी नहीं है. अगर मेरी टीम का खिलाड़ी गलत होता तो मैं उसका साथ नहीं देता."

बता दें कि गंभीर ने आगे ये भी कहा कि, "मैदान पर जो कुछ होता है उसे मैं मैदान तक ही रखता हूं, आम तौर पर मैं अपने रिश्तों के बारे में नहीं बताता हूं. एमएस धोनी को लेकर भी मुझसे यह सवाल पूछा गया है कि धोनी के साथ मेरे संबंध कैसे हैं? मेरा एमएस धोनी (MS Dhoni Gambhir) के साथ वही रिश्ता है जो विराट कोहली के साथ है."

गंभीर ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, "मेरी लड़ाई विराट कोहली, एमएस धोनी या किसी अन्य खिलाड़ी के साथ व्यक्तिगत नहीं है.. मेरी लड़ाई मैदान तक ही सीमित है..हम दोनों जीतना चाहते हैं..और इसे मैदान तक ही रखते हैं."

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final में मिली हार के बाद विराट कोहली के रिएक्शन ने फैन्स के बीच मचाई सनसनी
* ''मुझे लगा कि..'', WTC Final हारने पर कप्तान रोहित शर्मा का दिल टूटा, बताया कहां हो गई गलती

Featured Video Of The Day
Faridabad AC Blast: फरीदाबाद में AC ब्लास्ट, 3 की मौत
Topics mentioned in this article