Champions Trophy: गौतम गंभीर ने बताया विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं बल्कि यह खिलाड़ी साबित होगा X-फैक्टर

Gautam Gambhir on Varun Chakaravarthy: गौतम गंभीर ने यशस्वी जयसवाल के स्थान पर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को आश्चर्यजनक रूप से शामिल किए जाने पर रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gautam Gambhir on Varun Chakaravarthy: गौतम गंभीर ने बताया ये खिलाड़ी साबित हो सकता है X-फैक्टर

Gautam Gambhir Reaction on Varun Chakaravarthy: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अगले सप्ताह होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15-खिलाड़ियों की टीम में युवा यशस्वी जयसवाल के स्थान पर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को आश्चर्यजनक रूप से शामिल किए जाने पर रिएक्शन दिया है.

वरुण चक्रवर्ती को लेकर पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया जाएगा. लेकिन जब मुंबई में रोहित की अगुवाई में भारतीय दल का ऐलान किया गया तो उसमें चक्रवर्ती का नाम नहीं था. हालांकि, मंगलावर को जब जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान हुआ तब चक्रवर्ती को टीम में जगह मिली.

माना जा रहा था कि चक्रवर्ती, किसी अन्य स्पिनर की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं, लेकिन बोर्ड ने सबको चौंकाते हुए जायसवाल की जगह मिस्ट्री स्पिनर को शामिल किया. चक्रवर्ती, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर के साथ भारत की स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम में पांचवें स्पिनर हैं.

Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में हुए वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने कहा कि बीच के ओवरों में चक्रवर्ती का विकेट लेने वाले विकल्प के रूप में उभरना ही टीम में एक और स्पिनर को शामिल करने का कारण था.

Advertisement

गौतम गंभीर ने कहा,""देखिए, एकमात्र कारण यह था कि हम बीच में एक और विकेट लेने का विकल्प चाहते थे. हम जानते हैं कि वरुण टेबल पर क्या लाते हैं और जानते हैं कि वरुण कई टीमों के लिए एक बड़ा खतरा हो सकते हैं जिन्होंने उन्हें नहीं खेला है. वह एक एक्स-फैक्टर भी हो सकते हैं."

Advertisement

चक्रवर्ती को देर से शामिल किए जाने पर गंभीर ने विकेट लेने का विकल्प होने का फायदा बताया, लेकिन प्लेइंग इलेवन में मिस्ट्री स्पिनर के लिए जगह की गारंटी नहीं दी. गौतम गंभीर ने कहा,"मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह शुरुआत करने जा रहा है और बाकी सब कुछ, लेकिन एक मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप होना हमेशा अच्छा होता है क्योंकि हम जानते हैं कि अगर वह वास्तव में बीच में विकेट हासिल कर सकता है, तो यह हमेशा फायदेमंद होगा और यह एक कारण था. अन्यथा, हम जानते हैं कि यशस्वी के पास एक शानदार भविष्य है. यह सिर्फ इतना है कि हम केवल 15 ही चुन सकते हैं."

Advertisement

जयसवाल ने नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरूआती मैच में अपना वनडे डेब्यू किया. लेकिन बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और 22 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुआ. दूसरे वनडे में, जयसवाल को विराट कोहली के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: केएल राहुल vs ऋषभ पंत, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कौन होगा पहली पंसद, गौतम गंभीर ने दिया दो-टूक जवाब

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: "मैच विजेता खिलाड़ियों का..." कपिल देव ने जसप्रीत बुमराह के चोटिल होकर बाहर होने पर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Budget 2025 के बाद किसमें ज्यादा बचत? जानें कौन सा Option आपके लिए फायदेमंद
Topics mentioned in this article