IND vs ENG: "मेरे बारे में...', क्या टीम इंडिया में पड़ चुकी है फूट ? गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी

Gautam Gambhir Big statement on Rift Rumours, गंभीर ने जो बयान दिया है उसमें यह भी ध्यान देने वाली बात है कि उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर की अफवाहों को झूठा करार नहीं दिया. उन्होंने इसको लेकर सीधे कोई बयान नहीं दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gautam Gambhir reaction viral on Rift Rumours During Border-Gavaskar Trophy

Gautam Gambhir on on Rift Rumours in Team India: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार परफॉर्मेंस किया और टी-20 सीरीज 4-1 से जीतने में सफल रही. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद टी-20 सीरीज में जीत ने कोच गौतम गंभीर को काफी राहत दी है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में मिली बुरी बार के बाद ये बातें सामने आ रही थी कि टीम इंडिया में फूट पड़ चुकी है. लेकिन अब टी-20 सीरीज में जीत के बाद गंभीर ने रिएक्ट किया. 

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के माहौल को लेकर बात की और कहा, " सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एक महीने पहले, कुछ अफ़वाहें उड़ रही थीं (हंसते हुए).. भारतीय क्रिकेट का यही सार है. जब चीजें ठीक नहीं चल रही होती हैं तो ड्रेसिंग रूम के बारे में बहुत सी बातें कही जाती हैं. लेकिन एक बार जब नतीजे आपके पक्ष में आने लगते हैं, तो चीजें सही होने लगती हैं."

गंभीर ने जो बयान दिया है उसमें यह भी ध्यान देने वाली बात है कि उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर की अफवाहों को झूठा करार नहीं दिया. उन्होंने इसको लेकर सीधे कोई बयान नहीं दिया.  गंभीर ने यह भी कहा कि "टीम टी20 इंटरनेशनल मैचों में आपको जोखिल लेने पड़ते हैं. इन बाधाओं को पार करके आप चीजें ठीक कर सकते हैं."

अब भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलेगी. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम दुबई में जाकर चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेलने वाली है. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail |अगर Akhilesh समेत सपा सांसद बरेली चले जाते तो मच जाता बवाल? Bareilly Violence Row | UP
Topics mentioned in this article