ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारी देख गदगद हुए गौतम गंभीर, मैदान पर दौड़े चले आए और लगा लिया गले

Gautam Gambhir reaction in Ishan Kishan: दूसरे टी-20 मैच में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी से फैन्स का दिल जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गौतम गंभीर की खुशी सातवें आसमान पर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत ने दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की
  • ईशान किशन ने 32 गेंदों में 76 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 82 रन की पारी खेली
  • गौतम गंभीर ने ईशान किशन के आउट होते ही मैदान में जाकर शाबाशी दी और सूर्यकुमार यादव को गले लगाया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Gautam Gambhir reaction Viral: दूसरे टी-20 में भारत ने शानदार खेल दिखाया और 7 विकेट से जीत हासिल की. भारत की जीत में ईशान किशन और सूर्यकुमाक यादव ने धमाका किया. दोनों बल्लेबाजों ने आतिशी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई, ईशान ने केवल 32 गेंद पर 76 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने 82 रन बनाए, दोनों की पारी के दम पर भारती टीम केवल 15.2 ओवर में ही जीत हासिल करने में सफल रही.  सूर्या और ईशान की पारी ने कोच गौतम गंभीर को गदगद कर दिया. यही कारण रहा कि जब ईशान आउट हुए तो गंभीर मैदान के अंदर जाकर बल्लेबाज को शाबासी  दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं, दूसरी ओर जब भारत को जीत मिली तो गंभीर मैदान पर दौड़े चले आए और सूर्यकुमार यादव को गले से लगा लिया. गंभीर के चेहरे पर जो हंसी और मुस्कान थी उसे देखकर समझा जा सकता था कि उन्हें कितनी आत्मसंतुष्टि मिली है. 

गौतम गंभीर की खुशी सातवें आसमान पर 

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए.  इस टीम के लिए कप्तान मिचेल सेंटनर ने 27 गेंदों में सर्वाधिक 47 रन बनाए, जबकि रचिन रवींद्र ने 44 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट निकाला।. 

इसके जवाब में भारत ने 15.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली.  टीम इंडिया 6 के स्कोर तक 2 विकेट गंवा चुकी थी.  यहां से ईशान किशन ने 32 गेंदों में 4 छक्कों और 11 चौकों के साथ 76 रन बनाए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई.  शिवम दुबे ने 18 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Shankaracharya Mauni Amavasya Controversy में कूदे Baba Ramdev, किसकी लगा दी क्लास?