गंभीर ने बताया कि वर्ल्ड कप फाइनल में सूर्यकुमार यादव को लेकर क्या गलती की मैनेजमेंट ने

Suryakumar Yadav के बारे में गौतम गंभीर की सलाह को एक बड़ा वर्ग सही ठहरा रहा है. बहरहाल, अब सलाह देत होत क्या, जब...

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Suryakumar Yadav की World Cup फाइनल में रोल को लेकर गौतम ने गंभीर बात कही है
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज (India vs Australia T20 Series) शुरू हो चुकी है, लेकिन चार दिन पहले ही खत्म हुए World Cup 2023 फाइनल में भारत की हार की समीक्षा अभी भी जारी है और यह अगले कई दिन तक चलती रहेगी. भारत की हार के बाद तमाम दिग्गजों ने टीम रोहित के प्रदर्शन की सराहना की थी क्योंकि भारत लगातार दस मैचों में सामने वाली टीम को रौंदते हुए World Cup Final में पहुंचा था. लेकिन फाइनल में दिन विशेष पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर विश्व कप खिताब अपनी झोली में डाल लिया था. बहरहाल, पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने दिग्गज वसीम अकरम के साथ बातचीत में बताया कि फाइनल में भारत ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर क्या गलती की. और अगर प्रबंधन यह गलती नहीं करता, तो इसका दूसरा असर भी देखने को मिलता.

एक मीडिया प्लेटफॉर्म पर वसीम अकरम के साथ बातचीत करते हुए गंबीर ने कहा कि फाइनल में सूर्यकुमार यादव को नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए था क्योंकि उनके बाद में रवींद्र जडेजा था. और इस सूरत में वह भी खुलकर अपनी नैसर्गिक बल्लेबाजी कर सकते थे. गंभीर के इस बयान के बाद फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं

Advertisement
Advertisement

यह भी एक रिएक्शन है

Featured Video Of The Day
Top National Headlines: Mustafabad Building Collapse | UP Weather | Bareilley | Waqf | Murshidabad