'दुनिया में बस...', गौतम गंभीर ने इस भारतीय स्टार को चुना ODI क्रिकेट का सबसे 'बड़ा' खिलाड़ी

Gautam Gambhir Picks Most Valuable Player of ODI Team: गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान दो महीने तक कोचिंग से ब्रेक लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gautam Gambhir on team india most valuable player

Gautam Gambhir Picks Hardik Pandya as Most Valuable Player of ODI Team: भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी. पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया ने 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में भी शानदार संयम दिखाया. एक समय कीवी गेंदबाजों ने भारत को मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए अहम साझेदारी निभाई. हार्दिक पांड्या ने भले ही सिर्फ 18 रन बनाए, लेकिन वह बेहद महत्वपूर्ण रहे. उनकी मौजूदगी ने केएल राहुल को 33 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाने में मदद की, जिससे भारत ने 49 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.  

कोच गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या की सराहना की  

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर, जो हमेशा प्रभावशाली पारियों को ज्यादा तवज्जो देते हैं, हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए. उन्होंने स्टार ऑलराउंडर को सफेद गेंद के क्रिकेट में टीम का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बताया.  

गंभीर ने कहा, "हार्दिक पांड्या दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. दुनिया में उनके जैसे केवल दो-तीन खिलाड़ी ही हैं. वह मुश्किल समय में बड़े शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं और उनका प्रभाव शानदार होता है." गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान दो महीने तक कोचिंग से ब्रेक लेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा, "अब मैं दो महीने आराम कर सकता हूं." यह गौतम गंभीर के कोचिंग करियर की पहली आईसीसी ट्रॉफी है, जो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के लिए सही समय पर आई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur के Rubber गोदाम में लगी भीषण आग, हुआ लाखों का नुकसान | Rajasthan