गौतम गंभीर ने विराट कोहली (Gautam Gambhir on Virat Kohl) को लेकर एक बार फिर कड़वे बोल बोले हैं. दरअसल हाल ही में विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली. करीब तीन साल के बाद विराट कोहली (Asia Cup) ने क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक लगाया है. इसी बीच विराट की इस पारी के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि “ये विराट कोहली ही हैं जो इतने लंबे समय तक टीम में मौका पाने में कामयाब रहे, वो भी क्रिकेट के हर फॉर्मेट में. क्रिकेट में कितने बड़े नाम मौजूद हैं, इनकी जगह अगर अश्विन, रहाणे या रोहित शर्मा होते तो उन्हें टीम से अब तक ड्रॉप कर दिया गया होता.
करीब तीन साल बाद आया शतक
बता दें कि विराट कोहली के बल्ले से नवंबर 2019 के बाद से कोई शतक देखने को नहीं मिला था और इस बीच वे खराब फॉर्म से भी जूझ रहे थे. जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा था. विराट कोहली ने गुरुवार को एशिया कप 2022 के सुपर -4 राउंड में अफगानिस्तान के खिलाफ़ खेले गए मुकाबले में 122 रन की शानदार पारी खेली. विराट ने करीब 1020 दिन और 83 इनिंग के बाद कोई शतकीय पारी खेली है. एशिया कप विराट कोहली के लिए फॉर्म में वापसी करने के लिहाज़ से बेहतरीन रहा.