Gautam Gambhir on Rohit Sharma's retirement from test : रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की सीरीज के लिए नए कप्तान की जरूरत होगी. पिछले साल विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले ही संन्यास ले चुके रोहित अब भारत के लिए केवल वनडे प्रारूप में ही कप्तानी करते नजर आएंगे। रोहित ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी, रोहित ने लिखा, 'सभी को नमस्कार, मैं बस यह साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात रही है, इतने सालों तक मिले प्यार और समर्थन के लिए आपका शुक्रिया. मैं वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा."
रोहित के टेस्ट से संन्यास के बाद सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर रिएक्ट करते दिखे, वहीं, टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर रोहित के टेस्ट करियर को लेकर अपनी बात कही, गंभीर ने एक्स पर एक लाइन की पोस्ट शेयर की जो सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच काफी वायरल हो रही है.
टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित के लिए लिखा, 'एक मास्टर, एक कप्तान और एक रत्न!'गंभीर ने तीन शब्द में रोहित की व्याख्या करते हुए रिएक्ट किया है.
बता दें कि गंभीर और रोहित कोच और कप्तान के रूप में 2007 में भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे, गंभीर ने इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित और विराट कोहली के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर खुलकर जवाब दिया. 36 वर्षीय कोहली के बारे में चर्चा बहुत ज़्यादा नहीं है, लेकिन उनके भविष्य को लेकर भी सवाल हैं.
एबीपी न्यूज़ के 'इंडिया एट 2047' समिट में बोलते हुए गंभीर ने कहा, "सबसे पहली बात, कोच का काम टीम का चयन करना नहीं है. चयन करना चयनकर्ताओं का काम है. कोच केवल उन 11 खिलाड़ियों का चयन करता है जो मैच खेलेंगे."