"आप नहीं चाहते कि...", गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के फिर से भारतीय टीम का coach बनने पर ऐसे किया रिएक्ट

Gautam Gambhir on Rahul Dravid: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और उनके सहयोगी स्टाफ के अनुबंध में बुधवार को विस्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Gautam Gambhir on Rahul Dravid गंभीर ने किया रिएक्ट

Gautam Gambhir on Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI)  ने ODI World Cup में उपविजेता रही भारतीय टीम की लय को बरकरार रखने के लिये मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और उनके सहयोगी स्टाफ के अनुबंध में बुधवार को विस्तार किया है. भारत को 19 नवंबर को अहमदाबाद में ODI World Cup फाइनल में आस्ट्रेलिया ने हराया.भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दस जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश किया था. द्रविड़ के कार्यकाल के बारे में हालांकि बीसीसीआई द्वारा जारी विज्ञप्ति में कुछ नहीं कहा गया है.  वहीं, अब टीम इंडिया का कोच फिर से राहुल द्रविड़ के बनाए जाने पर गौतम गंभीर ने रिएक्ट किया है. गंभीर ने ANI से बात करते हुए कहा है कि बीसीसीआई का यह फैसला काबिलेतारीफ है.

यह भी पढ़ें: '"220 रन का बचाव करने के लिए गेंदबाजों को.." ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने बताया कहां हुई गलती

Advertisement

अपनी बात रखते हुए गंभीर ने कहा, "यह अच्छा फैसला है. क्योंकि भारत को अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है और उसमें ज्यादा समय भी नहीं है. ऐसे में कोचिंग स्टाफ को बदल नहीं सकते थे. बीसीसीआई ने अच्छा फैसला किया है. मुझे पूरा उम्मीद है कि हम वर्ल्ड क्रिकेट में अपना वर्चस्व कायम रखना जारी रखेंगे. टी20 फॉर्मेट अलग और चुनौतीपूर्ण है और उम्मीद है कि राहुल और सहयोगी स्टाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्हें बधाई."

Advertisement

बता दें कि द्रविड़ ने टी20 विश्व कप 2021 के बाद रवि शास्त्री की जगह ली थी. उनका दो साल का कार्यकाल विश्व कप के बाद खत्म हो गया । द्रविड़ के कोच रहते भारत पिछली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में उपविजेता रहा था. द्रविड़ के साथ उनके सहयोगी स्टाफ में शामिल बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप के अनुबंध में भी विस्तार किया गया है. समझा जाता है कि वह कम से कम अगले साल जून जुलाई में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप तक पद पर रहेंगे. 

Advertisement

बता दें  कि द्रविड़ का दूसरा कार्यकाल साउथ अफ्रीका के दौरे से शुरू होने जा रहा है. भारत vs साउथ अफ्रीका पूरा शेड्यूल (india vs south africa Series Match Schedule)

Advertisement

T20 सीरीज

भारत Vs साउथ अफ्रीका, पहला टी20, 10 दिसंबर, डर्बन

भारत Vs साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20, 12 दिसंबर, जीकेबरहा

भारत Vs साउथ अफ्रीका, तीसरा टी20, 14 दिसंबर, जोहान्सबर्ग

ODI सीरीज शेड्यूल
भारत Vsसाउथ अफ्रीका, पहला वनडे, 17 दिसंबर, जोहान्सबर्ग

भारत Vs साउथ अफ्रीका, दूसरा वनडे, 19 दिसंबर, जीकेबरहा

भारत Vs साउथ अफ्रीका, तीसरा वनडे, 21 दिसंबर, पार्ल

टेस्ट सीरीज शेड्यूल
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट, 26 दिसंबर, सेंचुरियन

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टेस्ट, 3 जनवरी, केप टाउन

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: महागठबंधन का Patna मंथन, मीटिंग में कौन-कौन? | Rahul Gandhi | Tejashwi Yadav