Gautam Gambhir ने स्थाई टी20 ओपनर को लेकर दिया बड़ा बयान, रोहित, राहुल और गिल को लेकर कह दी ये बात

Gautam Gambhir on T20 Permanent Opener: इशान किशन और सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से उस खाके में फिट बैठते हैं जिसके बारे में भारत बात करता रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Gautam Gambhir के लिस्ट में ओपनिंग के लिए हैं ये नाम

Gautam Gambhir on T20 Permanent Opener: 2022 टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) की निराशा के बाद भारतीय क्रिकेट टीम सबसे छोटे प्रारूप में बदलाव के दौर से गुजर रही है. विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), मोहम्मद शमी (Md Shami), आर अश्विन (Ashwin) आदि जैसे दिग्गजों को नहीं चुना जा रहा है क्योंकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) प्रारूप में पुरुषों के एक युवा समूह का नेतृत्व करते हैं. जहां इशान किशन (Ishan Kishan), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav), शुभमन गिल (Shubman Gill) आदि जैसे खिलाड़ियों को मौके मिलने लगे हैं, वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चाहते हैं कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी टीम में लगातार अच्छा प्रदर्शन करें. त्रिवेंद्रम में भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच (Ind vs Sl 3rd Odi) की शुरुआत से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए, गंभीर ने एक साहसिक बयान दिया क्योंकि उन्होंने कहा कि शॉ को पहले स्थान पर टी20ई टीम से बाहर नहीं किया जाना चाहिए था.

"उन्हें वैसे भी आउट नहीं होना चाहिए था क्योंकि जब भी उन्हें मौका मिला है, उन्होंने भारत को उस तरह की विस्फोटक शुरुआत दी है. वह सही व्यक्ति हैं. इशान किशन और सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से उस खाके में फिट बैठते हैं जिसके बारे में भारत बात करता रहता है." अब जब तुमने शॉ को चुन लिया है, तो उसके साथ बने रहो," गंभीर ने जोर देकर कहा. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने यह भी कहा कि शॉ को हर श्रृंखला में नहीं आंका जाना चाहिए, और इसे लंबे समय तक बनाए रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "उसे हर सीरीज से मत आंकिए. वह युवा है, वह विस्फोटक है और वह मैच विनर है. इसलिए उसे अंतिम एकादश में चुनें और उसे लंबा मौका दें."

जहां तक शुभमन गिल की बात है तो गंभीर ने कहा (Gautam Gambhir on Shubman Gill) कि बल्लेबाज को टेस्ट और वनडे पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. गंभीर ने कहा, "शुभमन गिल को टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ध्यान देने की जरूरत है. पृथ्वी शॉ और इशान किशन टी20 में आपके स्थायी सलामी बल्लेबाज होने चाहिए." भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने सबसे छोटे प्रारूप में दो ओपनिंग स्पॉट के लिए रोहित, राहुल और गिल को छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें

Rishabh Pant Tweet: ऋषभ पंत ने ट्वीट कर दी सफल ऑपरेशन की जानकारी, बीसीसीआई और फैंस का जताया आभार

विराट कोहली ने दिखाया MS Dhoni वाला अंदाज, 'हेलीकॉप्टर शॉट' लगाकर लूटी महफिल, Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Veteran Bollywood Actor Manoj Kumar Dies: मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन | BREAKING NEWS