"गंभीर और प्रबंधन को इस बारे में बुमराह से गंभीरता से बातचीत की जरुरत", पूर्व दक्षिण अफ्रीकी पेसर ने दी अहम सलाह

jaspirt bumrah is doubtful: जसप्रीत बुमराह को लेकर संदेह बना हुआ है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे भी या नहीं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs England: टीम इंडिया को बुमराह को लेकर नए नजरिए की जरुरत है
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व पेसर वेरनोन फिलांडर (Vernon Philander) ने सलाह देते हुए कहा कि इस दिग्गज बॉलर का वर्कलोड मैनेजमेंट बहुत अहम बात है. और उन्हें हर मैच खिलाना जरूरी नहीं है. खासकर ऐसे मैचों में जो "महत्वहीन" हैं. बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज से  पहले से ही बाहर हो चुके हैं. और जो हालात हैं, उसके हिसाब से इसी महीने से खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भी उनका भाग लेना बहुत ही मुश्किल है. बुमराह को फिट होने के लिए अभी कम से कम पांच हफ्ते के आराम की दरकार है. '

यह भी पढ़ें:

SL vs AUS: एलेक्स कैरी ने रचा इतिहास, एडम गिलक्रिस्ट का महारिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

"ऐसे हो सकता है वर्कलोड प्रबंधन"

फिलांदर ने जोर देते हुए कहा, "वर्तमान टीम प्रबंधन का  नेतृत्व चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर कर रहे हैं. और कुछ मैचों में आराम देने के मुद्दे पर बुमराह से गंभीरता के साथ बातचीत कर सकते हैं." उन्होंने कहा, "कुल मिलाकर महत्व इस बात का है कि टीम प्रबंधन इस पेसर का प्रबंध कैसे करते हैं. टूर्नामेंटों के अंतराल पर वे बुमराह के वर्कलोड का प्रबंधन कर सकते हैं."

"आईपीएल में इस्तेमाल भी अहम बात"

इस पूर्व पेसर ने कहा, "मैं कहूंगा कि बेहतर बात यह होगी कि आप उन्हें अपने मुख्य मैचों में खिलाएं. और कम महत्व के मैचों में बाकी गेंदबाजों को मौका दें." फिलांडर बोले, "अब जबकि आईपीएल आ रहा है, तो आप  चाहते हैं कि उनके जैसा खिलाड़ी सभी मैचों में उपलब्ध रहे, लेकिन यह भी सवाल है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान आप उनका प्रबंधन कैसे करते हैं?" बुमराह की जगह सेलेक्टरो ने सीरीज में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बतौर पेस बॉलर चुना है

Advertisement

हालात कम ऐंठन वाले नहीं!

भारतीय स्टार पेसर पिछले दिनों गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के तहत सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. और तभी से भारतीय पेसर सक्रिय क्रिकेट से दूर हैं. हाल ही में बुमराह ने न्यूजीलैंड के एक सर्जन से भी बात की थी. चर्चा ऐसी भी थी कि उनकी पीठ में ऐंठन है, लेकिन जो हालात हैं, उससे साफ है कि मामला बहुत ज्यादा गंभीर है. और अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो जाते हैं, तो आप चौंकिएगा बिल्कुल भी मत
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ranthambore Tiger Attack: दादी की गोद से 7 साल के बच्चे को उठा ले गया बाघ | Khabron Ki Khabar